Home > दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक, 6 मरीजों की हुई मौत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक, 6 मरीजों की हुई मौत

  • दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक
  • दिल्ली में 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है
  • दिल्ली में कोरोना के कुल संक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार

Written by:Sandip
Published: June 20, 2022 04:53:31 New Delhi, Delhi, India

राजधानी दिल्ली में कोरोना के संक्रमण में तेजी अभी भी दिख रही है. हाल में कई दिनों से दिल्ली में कोरोना के नए मामले हजार से ऊपर हैं. तीन दिन पहले मामले 1800 के करीब पहुंच गए थे. हालांकि, कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी दर्जी की गई है. लेकिन संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है. वहीं, 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः Android Mobile यूजर्स इन 17 ऐप्स को तुरंत फोन से हटाएं, बन सकता है मुसीबत

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 24 घंटे में 1060 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं एक दिन में 1221 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः देश में 3 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर 23 जून को उपचुनाव,जानें जरूरी बातें

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5,375 हो गई है. वहीं, संक्रमण दर 10.09 प्रतिशत हो गया है.

यह भी पढ़ेंः क्यों मनाया जाता है विश्व शरणार्थी दिवस, जानें इसका इतिहास

दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19,23,149 हो गई है. वहीं, अब तक कुल 18,91,536 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना से 26238 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः रात को नहाने से मिलते हैं चमत्कारी फायदे, कंट्रोल में रहेगा Blood Pressure!

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में कुल 10,506 टेस्ट किए गए. इनमें से 9176 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 1330 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. दिल्ली में अब तक कुल 38,887,014 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 20,46,684 टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः शुगर कंट्रोल करने के लिए लाभकारी है सदाबहार की पत्तियां, ऐसे करें इस्तेमाल

आपको बता दें, दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved