आजकल खराब लाइफस्टाइल (Lifestyle) के कारण से डायबिटीज रोग लोगों के बीच बेहद आम समस्या बनकर रह गया है. डायबिटीज की परेशानी लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं.डायबिटीज (Diabetes) से ग्रसित लोगों को गर्मी के मौसम में अपनी हेल्थ का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. डायबिटीज के मरीजों के उन चीजों को का सेवन करना चाहिए, जिनसे सेहत न बिगड़े और शुगर लेवल कंट्रोल में रहे.

यह भी पढ़ें: घर पर करें केले का ये फेशियल, कभी पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

अगर आपको अपना शुगर कंट्रोल में रखना हैं. तो इसके लिए सदाबहार की पत्तियां चबानी चाहिए. पत्तियां चबाने से आपको शुगर लेवल कंट्रोल में करने में मदद मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सदाबहार की पत्तियों और फूलो में एल्कलॉइड नाम का तत्व पाया जाता है, जो पैंक्रियाज की बीटा सेल्स को शक्ति देता है.

यह भी पढ़ें: Health: 60 साल के बाद कितना होना चाहिए Blood Sugar? देखें हर उम्र का चार्ट

शरीर में बनने लगता है इंसुलिन

सदाबहार की पत्तियों और फूलों को चबाने से बॉडी में इंसुलिन बनने लगता है. खराब लाइफस्टाइल के अलावा जेनेटिक वजह से भी डायबिटीज की बीमारी होती है. किसी इंसान की गर्दन, चेहरे या शरीर के दूसरे हिस्से में ब्लैक स्पॉट डायबिटीज का शुरुआती लक्षण हो सकता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इससे बचने के लिए सदाबाहर की पत्तियां कितनी फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें: कैसे करते हैं याद्दाश्त तेज? दिमाग तेज करने के आसान उपाय, यहां जानें

रोज खाली पेट चबाएं 6-7 पत्तियां

जी न्यूज़ के अनुसार, सदाबाहर का फूल इंसुलिन ब्लड में शुगर की मात्रा को कंट्रोल रखने में अधिक फायदेमंद है. इस पौधे में करीब 100 से अधिक एल्कलॉइड हैं, जो कि बहुत ही लाभकारी होते हैं. मरीजों को ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए रोज सुबह खाली पेट 6-7 पत्तियां चबानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: मजे-मजे में ज्यादा लीची न खा जाना, वरना हो सकती हैं ये बीमारियां

सदाबहार का ऐसे करें इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फूलों और पत्तियों का जूस भी पी सकते हैं. जूस में आप करेला, खीरा और टमाटर भी मिक्स कर सकते हैं, जिन मरीजों को ये पत्ते कड़वे लगते हैं. वह भी इसका प्रयोग इस तरीके से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पुदीना से झटपट बनाएं 5 हेल्दी ड्रिंक्स, गर्मी से मिलेगी राहत, रहें स्वस्थ

डॉक्टर से जरूर लें सलाह

अगर आप चाहे तो सदाबहार पौधे की पत्तियां का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप पहले पत्तियां को सूखाकर पाउडर बना लें. फिर इसके बाद प्रतिदिन इस पाउडर का सेवन पानी के साथ सेवन करें. सदाबहार की पौधे की पत्तियां का सेवन करने से पहले आप एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.