Home > सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में किए 5 बड़े ऐलान, युवाओं को खास तोहफा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Uttar Pradesh, India

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में किए 5 बड़े ऐलान, युवाओं को खास तोहफा

यूपी सीएम विधानसभा में अनुपूरक बजट भाषण के दौरान प्रदेशवासियों के लिए बड़े ऐलान किए हैं. इन घोषणाओं में युवाओं को खास तोहफा दिया गया है.

Written by:Sandip
Published: August 19, 2021 03:05:39 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट भाषण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच बड़े ऐलान किए हैं. इन घोषणाओं में युवाओं को खास तोहफा दिया गया है. सरकार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए सरकारी भत्ता देने का ऐलान किया है. वहीं, एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन देने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की भी घोषणा सरकार ने की है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम माफियाओं को ढोकर नहीं चलते. ऐसे लोग पूरे प्रदेश का परसेप्शन खराब कर रहे. हमने माफियाओं पर बुलडोज़र चलवाया और अवैध कब्जा खाली करवाया. अब वहीं कोई दलित रहेगा, कोई गरीब रहेगा. ये होता है सामाजिक न्याय.

यह भी पढ़ेंः तालिबान पर बोले CM योगी- अफगानिस्तान में महिला-बच्चे मारे जा रहे, कुछ लोग बेशर्मी से समर्थन कर रहे

सीएम योगी आदित्यनाथ के पांच बड़े ऐलान

1. उत्तर प्रदेश में माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनेंगे.

2. 1 जुलाई 2021 से सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

3. सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत अधिवक्ताओं की सुरक्षा निधि को डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान किया.

4. सीएम योगी ने नौजवानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि किसी भी 3 प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले नौजवानों को सरकार की तरफ़ से भत्ता दिया जाएगा.

5. इसके अलावा सरकार ने कहा 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मेजर ध्यानचंद के नाम पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी: योगी आदित्यनाथ

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी हुई. प्रदेश की विकास यात्रा में हम प्रति व्यक्ति आय को दोगुना होने में सफल हुए. पहले प्रदेश दंगे और भ्रष्टाचार में एक नम्बर पर था. विकास में सबसे पीछे था. हमें निवेशकों को यूपी बुलाया. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी 15 नम्बर पर था, आज दूसरे नम्बर पर है.

मां गंगा से लेकर सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद यूपी को मिला, लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया गया. बस अपने नाम पर स्मारक बन गए. काशी विश्वनाथ के जरिए यूपी अपने पौराणिक स्थान को पाने जा रहा है. ब्रज क्षेत्र का विकास हो रहा है. ये लोग भी कर सकते थे, लेकिन उनके लिए राम और कृष्ण को संप्रदायिकता का प्रतीक मानते थे.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया, जानें किसको कितनी पुरस्कार राशि दी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved