Home > CM योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, निजी या सरकारी अस्पतालों मे नहीं है ऑक्सीजन की कमी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Lucknow, Uttar Pradesh, India

CM योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, निजी या सरकारी अस्पतालों मे नहीं है ऑक्सीजन की कमी

  • सीएम आदित्यनाथ ने ऑनलाइन मीडिया के संपादकों से बातचीत की है.
  • वर्चुअल बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने इस बात का दावा किया है.
  • उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.

Written by:Sneha
Published: April 25, 2021 02:29:07 Lucknow, Uttar Pradesh, India

देशभर में ऑक्सीजन को लेकर जैसी मारामारी की खबरें सामने आ रही हैं, उससे हर आम आदमी घबराया है कि अगर उन्हें जरूरत पड़ी तो शायद ये उपलब्ध नहीं हो पाए. मगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बताया कि  प्रदेश के किसी भी निजी या सरकारी कोविड अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 24 अप्रैल को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 38,055 नए मामले सामने आए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन मीडिया के संपादकों से बातचीत में इस बात का दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अलग-अलग संस्थानों के साथ मिलकर इस जीवन रक्षक गैस के संबंध में ऑडिट करेगी. विभिन्न अखबारों के संपादकों के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ ने यह बातें कहीं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस को सामान्य वायरल बुखार की तरह लेना एक बड़ी भूल होगी.

मुख्यमंत्री ने आगे बताया, ”प्रदेश के किसी भी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी की है, जिससे सख्ती से निपटा जाएगा. हम आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के साथ मिलकर ऑक्सीजन का एक ऑडिट करने जा रहे हैं ताकि इसकी उचित निगरानी हो सके.” मुख्यमंत्री ने कहा, ”हर संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ती, इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया से सहयोग की अपेक्षा है.”

यह भी पढ़ें- दिल्ली के ऑक्सीजन संकट: सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्रियों से मांगी मदद

बता दें, उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 38,055 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान राज्य में 23,231 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,88,144 है. यूपी में पिछले 24 घंटे में 223 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 7,52,211 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 10959 लोगों की मृत्यु हुई है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना के 67 हजार से अधिक नए मामले, मुंबई को कुछ राहत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved