Home > स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, छत्तीसगढ़ में बनेंगे 4 नए जिले और 18 तहसील
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Chhattisgarh, India

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, छत्तीसगढ़ में बनेंगे 4 नए जिले और 18 तहसील

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रदेश केलिए अहम ऐलान किया है. इसके तहत राज्य में चार नए जिले और 18 तहसील बनाने का ऐलान किया गया है.

Written by:Sandip
Published: August 15, 2021 08:18:53 Chhattisgarh, India

स्वतंत्रा दिवस (Independence Day) के 75वें वर्षगांठ को पूरा देश हर्षोउल्लास से मना रहा है. इस मौके पर जहां देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम घोषणाएं की है. वहीं, कई राज्यों ने भी अपने प्रदेश के लिए तोहफा दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रदेश केलिए अहम ऐलान किया है. इसके तहत राज्य में चार नए जिले और 18 तहसील बनाने का ऐलान किया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने ध्वजारोहण किया. वहीं, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए ऐतिहासिक सौगात का ऐलान किया.

यह भी पढ़ेंः क्या है गति शक्ति योजना? पीएम मोदी ने की 100 लाख करोड़ की स्कीम की घोषणा

सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन के बाद प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए छतीसगढ़ में जिलों का पुनर्गठन करते हुए चार नए जिले गठित करने की घोषणा की.

यह भी पढ़ेंः Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से पीएम मोदी की 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, प्रदेश में मोहला-मानपुर, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेन्द्र गढ़ नाम से नए जिले बनाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में 18 नई तहसीलों के गठन की भी घोषणा की.

गौरतलब है कि मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में कुल 28 जिलें हैं. ऐसे में सरकार ने 4 नए जिले को बनाने की घोषणा की है. इसके बाद राज्य में जिलों की संख्या अब 32 हो जाएंगे.

इससे पहले सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया.

यह भी पढ़ेंः लाल किले से लेकर बॉडर्र तक तिरंगे को दी गई सलामी, देखें विभिन्न राज्यों में स्वतंत्रता दिवस की झलक

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved