Home > CJI रमना बोले- सुप्रीम कोर्ट Pegasus case की जांच के लिए एक्सपर्ट कमिटी गठित करेगा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

CJI रमना बोले- सुप्रीम कोर्ट Pegasus case की जांच के लिए एक्सपर्ट कमिटी गठित करेगा

सीजेआई एनवी रमना ने एक सुनवाई के दौरान कहा कि पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन करेगा.

Written by:Akashdeep
Published: September 23, 2021 06:27:05 New Delhi, Delhi, India

सुप्रीम कोर्ट कथित पेगासस स्नूपिंग विवाद की जांच के लिए एक टेक्निकल एक्सपर्ट कमिटी का गठन करेगा. चीफ जस्टिस एनवी रमना ने एक सुनवाई के दौरान इस बात की जानकारी दी. कोर्ट ने ये भी कहा कि मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर अगले सप्ताह आदेश पारित किया जाएगा. 

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जो आदेश पहले सुनाया जाना था, वह अब अगले सप्ताह सुनाया जाएगा. पीठ ने कहा, “हम अगले सप्ताह तक तकनीकी विशेषज्ञ टीम के सदस्यों को अंतिम रूप देने और फिर अपने आदेश सुनाने में सक्षम होंगे.”

कोर्ट की ये टिप्पणी महत्वपूर्ण है क्योंकि केंद्र ने पहले फोन पर कथित जासूसी की शिकायतों को देखने के लिए अपने दम पर एक विशेषज्ञ पैनल स्थापित करने की पेशकश की थी.

शीर्ष अदालत ने 13 सितंबर को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था और कहा था कि वह केवल यह जानना चाहता है कि केंद्र ने नागरिकों पर कथित तौर पर जासूसी करने के लिए अवैध तरीकों से पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया है या नहीं.

केंद्र ने जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए हलफनामा दाखिल करने से साफ इनकार कर दिया था.

स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाएं सरकारी एजेंसियों के प्रतिष्ठित नागरिकों, राजनेताओं और लेखकों पर इजरायली फर्म एनएसओ के स्पाइवेयर पेगासस का उपयोग करके कथित तौर पर जासूसी की रिपोर्ट से संबंधित हैं.

एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संघ ने बताया है कि 300 से अधिक सत्यापित भारतीय मोबाइल फोन नंबर पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके जासूसी के संभावित टारगेट की लिस्ट में थे.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट से हटा ‘बैट्समैन’ शब्द, MCC के इस ऐतिहासिक फैसले के मायने समझें

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की आज कमला हैरिस से होगी मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved