Home > बिहार: नीतीश कुमार की JDU ने BJP के साथ फिर तोड़ा गठबंधन, ऐलान बाकी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Patna, Bihar, India

बिहार: नीतीश कुमार की JDU ने BJP के साथ फिर तोड़ा गठबंधन, ऐलान बाकी

  • जदयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का किया फैसला.  
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी का साथ छोड़कर फिर से आरजेडी के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं. 
  • नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे राज्यपाल फागु चौहान से मुलाक़ात करेंगे.

Written by:Akashdeep
Published: August 09, 2022 07:57:17 Patna, Bihar, India

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच सत्तारूढ़ गठबंधन खत्म हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य में कई दिनों से चल रही राजनीतिक अटकलों के बाद आज 9 अगस्त को पार्टी नेताओं के साथ बैठक में इस बात की घोषणा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे राज्यपाल फागु चौहान से मुलाक़ात करेंगे. 

जदयू नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर साफ किया है कि अब बीजेपी और जदयू अलग हो गए हैं. साथ ही उनके ट्वीट से अब ये भी साफ़ है कि अब जदयू नए गठबंधन के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई. नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है.”

दूसरी बार बीजेपी को छोड़ने के अपने फैसले पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी का साथ छोड़कर फिर से आरजेडी के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं. 

दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है, “राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी.” बता दें कि रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं.

क्या होगा समीकरण

बिहार विधानसभा के मौजूदा हालात की बात करें तो यहां राजद सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर नजर आती है. बिहार विधान सभा में कुल 243 सीटें हैं. जिसमें आरजेडी-79, बीजेपी-77, जेडीयू-45, कांग्रेस-19, लेफ्ट पार्टी-16, हम -04, एआईएमआईएम-01 और अन्य-01 हैं.

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar ने सोनिया गांधी से क्यों की बात? जानें क्या होने वाला है बिहार में

अगर एनडीए गठबंधन टूट जाता है, तो किसी भी गठबंधन को 122 विधायकों की आवश्यकता होगी सरकार बनाने के लिए. ऐसे में राजद, जदयू, कांग्रेस और वाम दल एक बार फिर महागठबंधन बना सकते हैं. और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकते हैं. कांग्रेस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि अगर नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन से बाहर आते हैं, तो कांग्रेस बिना किसी शर्त के उनका समर्थन करेगी.

यह भी पढ़ें: वरुण गांधी बोले- सांसदों की पेंशन बंद करने से शुरू हो मुफ्तखोरी खत्म करने की चर्चा

क्या होगा बीजेपी का अगला कदम

बीती शाम जहां बिहार भाजपा के नेता दिल्ली के लिए रवाना हुए, वहीं राजधानी पटना में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर एक बैठक भी हुई, जिसमें बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी शामिल हुए. बीजेपी अब अपने अगले कदम को लेकर मंथन कर रही है और आलाकमान के निर्देश का इंतजार कर रही है. हालांकि, इसके अलावा बीजेपी के पास और कोई विकल्प नज़र आता हुआ नहीं दिख रहा.  

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved