Home > Bigg Boss-14, Day 2: पुराने सदस्यों ने नये सदस्यों को दिए हैरान करने वाले टास्क, जूनियर्स रह गए हैरान
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .Lonavala, Maharashtra, India

Bigg Boss-14, Day 2: पुराने सदस्यों ने नये सदस्यों को दिए हैरान करने वाले टास्क, जूनियर्स रह गए हैरान

  • सीनियर्स ने अपने अधिकारों का फायदा उठाते हुए जूनियर्स को अजीबोगरीब टास्क दिया.
  • गौहर खान और पवित्रा पुनिया के बीच खाने को लेकर काफी झगड़ा हुआ.
  • राधे मां ने घर के सदस्यों को ज्ञान देने का सिलसिला जारी रखा.

Written by:Sneha
Published: October 06, 2020 01:50:27 Lonavala, Maharashtra, India

बिग बॉस का 14वां सीजन शुरू हो चुका है और इसी बीच हर साल की तरह खाने को लेकर लड़ाईयों का आरंभ भी हुआ.इस सीजन को अलग दिखाने के लिए बिग बॉस के पुराने सदस्यों हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान को दो हफ्ते के घर में रहने के निर्देश दिए हैं. इसी बीच इन पुराने सदस्यों ने नये सदस्यों पर हुकूम चलाना भी शुरू कर दिया है.

बिग बॉस के घर में दूसरे दिन सीनियर्स ने जूनियर्स को एक के बाद एक कई टास्क दिए. इनमें से गौहर खान ने सारा गुरपाल को 5 किलोग्राम का डंबल 1 मिनट तक उठाने का टास्क दिया, तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने रुबीना दिलैक को एक ही कपड़े में पूरा हफ्ता निकालने का टास्क दिया. सारा ने तो ये टास्क पूरा किया लेकिन रुबीना इस टास्क को निभा पाएंगी या नहीं ये आने वाला समय ही बताएगा. सारा और रुबीना के अलावा निशांत को बिकनी पहनने और बाकी सदस्यों को अलग-अलग टास्क देकर सीनियर्स ने जूनियर्स के खूब मजे लिये.

इसके अलावा घर के किचन में खाने को लेकर गौहर खान और पवित्रा पुनिया के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ. वैसे हर सीजन में खाने को लेकर झगड़ा जरूरी हो गया है, इस बार इसकी शुरुआत गौहर और पवित्रा ने कर दी. बता दें घर में बिग बॉस ने गौहर खान को किचन की सारी जिम्मेदारी दी है. घरवाले गौहर से पूछे बिना ना कुछ खा सकते हैं और ना बना सकते हैं. घर की दूसरी नयी सदस्य राधे मां का सत्संग चालू है और उनके पैर छूकर सिद्धार्थ शुक्ला पहले ही आर्शीवाद ले चुके हैं.

शो में सिद्धार्थ शुक्ला ने कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को सिगरेट पीने पर चिढ़ाते हैं. वे कहते हैं कि जब सानू जिम थे तब स्मोक कर रहे थे, अब पापा देख लें तो अच्छा है, इसका टेलीकास्ट होना चाहिए. इसपर जान कुमार सानू ने मजेदार रिएक्शन दिया था. इसी के साथ दूसरे दिन का एपिसोड भी खत्म होता है और सबसे मजेदार बात ये है कि शो में मस्ती और घमासान झगड़ों ने दस्तक दे दी है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved