Home > एक्शन में भगवंत मान, पहली कैबिनेट बैठक में 25 हजार सरकारी नौकरियों पर लगाई मुहर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

एक्शन में भगवंत मान, पहली कैबिनेट बैठक में 25 हजार सरकारी नौकरियों पर लगाई मुहर

  • पंजाब में मंत्रियों के शपथ लेने के बाद शनिवार को भगवंत मान कैबिनेट की पहली बैठक हुई. 
  • इस बैठक में 25 हजार सरकारी नौकरी निकालने का फैसला लिया गया है.
  • भगवंत मान मंत्रिमंडल में दस नए चेहरों को बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल कराया गया है.

Written by:Akashdeep
Published: March 19, 2022 09:07:50

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहली कैबिनेट बैठक चंडीगढ़ में शनिवार को हुई. कैबिनेट ने कुल 25,000 सरकारी नौकरियां प्रदान करने का प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 रिक्तियां और अन्य सरकारी विभागों में 15,000 रिक्तियां शामिल हैं. बता दें कि भगवंत मान ने चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था.

भगवंत मान के 10 सदस्यीय मंत्रिमंडल को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. पूर्व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा (48), जो दिर्बा से दूसरी बार आप विधायक हैं, शपथ लेने वाले पहले व्यक्ति थे. वह कानून में स्नातक हैं और पार्टी के प्रमुख नेता हैं.

कैबिनेट में 10 में से दो डॉक्टर हैं – डॉ बलजीत कौर (46), जोकि मलौत की एक पुरस्कार विजेता नेत्र सर्जन है और फरीदकोट के पूर्व आप सांसद की बेटी हैं. वहीं, डॉ विजय सिंगला (46), मानसा के एक दंत चिकित्सक हैं, जिन्होंने लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को हराया. 

हरभजन सिंह, जिन्होंने ETO के रूप में समय से पहले सेवानिवृत्ति ले ली और जंडियाला से चुनाव जीते शपथ लेने वाले तीसरे मंत्री थे. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह डैनी को 25,000 से अधिक मतों से हराया था.

शपथ लेने वालों में भोआ से पहली बार विधायक चुने गए 47 वर्षीय लाल चंद कटारू चक और लगातार दूसरी बार बरनाला सीट से विजयी रहे गुरमीत सिंह मीत हेयर (32) शामिल हैं. हायर के पास बीटेक की डिग्री है. जहां उन्होंने पिछली बार कांग्रेस के प्रत्याशी केवल ढिल्लों को हराया था, वहीं हाल ही में हुए चुनावों में उन्होंने पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के बेटे मनीष के खिलाफ जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files ने रचा इतिहास, 8वें दिन की रिकॉर्ड कमाई, Dangal को पछाड़ा

अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल शपथ लेने वाले सातवें मंत्री थे. कृषि क्षेत्र में जाने के लिए भारत लौटने से पहले वह एक अमेरिकी नागरिक थे. कमीशनिंग एजेंट और पहली बार विधायक बने 41 वर्षीय लालजीत सिंह भुल्लर भी मंत्री बनने वालों में शामिल हैं. उन्होंने अकाली दल के आदेश प्रताप सिंह कैरों, पूर्व मंत्री और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के दामाद को हराया.  

पंडित ब्रह्म शंकर जिम्पा (56) जो शपथ लेने वाले नौवें मंत्री थे, होशियारपुर से चार बार पार्षद रह चुके हैं और उनकी जड़ें हिमाचल प्रदेश में हैं. उन्होंने पूर्व उद्योग मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार सुंदर शाम अरोड़ा को 13,859 मतों के अंतर से हराया.   जिम्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पासआउट है. 

आनंदपुर साहिब के सबसे कम उम्र के विधायक हरजोत सिंह बैंस, मान के मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले अंतिम व्यक्ति थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लुधियाना और बीए एलएलबी ऑनर्स पंजाब विश्वविद्यालय से किया. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स लॉ का कोर्स भी किया है और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिसिंग वकील हैं. बैंस अन्ना हजारे आंदोलन से भी जुड़े थे और 23 साल की उम्र में पंजाब में आम आदमी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष थे.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files पर आया तस्लीमा नसरीन का रिएक्शन, छेड़ा बांग्लादेशी हिंदुओं का ज्वलंत मुद्दा

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) ने 92 पर जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसने 18 सीटें जीती हैं. शिरोमणि अकाली दल ने तीन, भारतीय जनता पार्टी ने दो, बहुजन समाज पार्टी ने एक और इंडिपेंडेंट प्रत्याशी ने एक सीट जीती है.  

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved