Home > स्वतंत्रता दिवस से पहले पीएम मोदी ने अंडमान निकोबार को दिया ये तोहफा
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

स्वतंत्रता दिवस से पहले पीएम मोदी ने अंडमान निकोबार को दिया ये तोहफा

पीएम मोदी ने चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल(OFC) का उद्घाटन किया.

Written by:Sandip
Published: August 10, 2020 05:25:05 New Delhi, Delhi, India

स्वतंत्रता दिवस से पहले अंडमान निकोबार को केंद्र सरकार ने नया तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ​जरिए चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल(OFC) का उद्घाटन किया.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आज के दिन अंडमान-निकोबार के दर्जनों द्वीपों में बसे लाखों साथियों के लिए तो अहम है ही, पूरे देश के लिए भी महत्वपूर्ण है. नेता जी सुभाषचंद्र बोस को नमन करते हुए, करीब डेढ़ वर्ष पहले मुझे सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी परियोजना के शुभारंभ का अवसर मिला था.

चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर से लिटिल अंडमान और पोर्ट ब्लेयर से स्वराज द्वीप तक, अंडमान निकोबार के एक बड़े हिस्से में ये सेवा आज से शुरु हो चुकी है. समंदर के भीतर करीब 2300 किलोमीटर तक केबल बिछाने का ये काम समय से पहले पूरा करना,अपने आप में बहुत प्रशंसनीय है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज सिर्फ अंडमान निकोबार के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. अंडमान को हाईस्पीड इंटरनेट देना कतर्व्य था. इससे वहां रहने वाले छात्रों और व्यापारियों को फायदा होगा. इसके साथ ही वहां जाने वाले पर्यटकों को भी इससे लाभ मिलेगा. इसके साथ ही अंडमान को सस्ती मोबाइल सेवा भी मिलेगी.

उन्होंने कहा, अंडमान और निकोबार के 12 आइलैंड्स में हाई इंपैक्ट प्रोजेक्टस का विस्तार किया जा रहा है. मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान तो आज हो चुका है. इसके अलावा रोड, एयर और वॉटर के ज़रिए फिजिकल कनेक्टिविटी को भी सशक्त किया जा रहा है.

बता दें कि इस योजना में समुद्र के नीचे ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई है, ताकि यहां के लोगों की दिल्ली से दूरी कम हो सके. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने ये भी बताया कि रोड और एयर प्रोजेक्ट पर भी काम जारी है.अंडमान-निकोबार को बाकी देश और दुनिया से जोड़ने वाला ये ऑप्टिकल फाइबर प्रोजेक्ट, ईज ऑफ लिविंग के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

पीएम मोदी ने कहा, नॉर्थ और मिडिल अंडमान की रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 2 बड़े ब्रिज और NH-4 के चौड़ीकरण पर तेज़ी से काम हो रहा है. पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट में एक साथ 1200 यात्रियों को हैंडल करने की कैपेसिटी आने वाले कुछ महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी.

आइलैंड के बीच और बाकी देश से वाटर कनेक्टिविटी की सुविधा को बढ़ाने के लिए कोची शिपयार्ड में जो 4 जहाज बनाए जा रहे हैं, उनकी डिलिवरी भी आने वाले कुछ महीनों में हो जाएगी.

पीएम ने कहा, आने वाले समय में अंडमान निकोबार, पोर्ट लेड डेवलपमेंट के हब के रूप में विकसित होने वाला है. अंडमान निकोबार दुनिया के कई पोर्टस से बहुत कॉम्पिटिटिव डिस्टेंस पर स्थित है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved