Home > BBC Income Tax Survey: क्या है बीबीसी का इतिहास, जानें कब हुई थी इसकी शुरुआत
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New delhi

BBC Income Tax Survey: क्या है बीबीसी का इतिहास, जानें कब हुई थी इसकी शुरुआत

आयकर विभाग की टीमों ने भारत में दिल्ली और मुंबई में बीबीसी दफ्तर पहुंची है. (फोटो साभार: Twitter @BUSHINDIA)

  • 14 फरवरी को आयकर विभाग की टीमें भारत में दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी दफ्तरों में पहुंचीं.

  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बात पर सफाई दी और बताया कि ये रेड नहीं बल्कि सर्वे है.

  • फिलहाल इस सर्वे के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.


Written by:Gautam Kumar
Published: February 14, 2023 06:45:33 New delhi

BBC Income Tax Survey: खबरों की दुनिया में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (BBC) का कद भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ऊंचा है. आज यानी 14 फरवरी को आयकर विभाग की टीमें भारत में दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी दफ्तरों में पहुंचीं. पहले खबर आई कि ये रेड है, फिर बाद में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बात पर सफाई दी और बताया कि ये रेड नहीं बल्कि सर्वे (BBC Income Tax Survey) है. फिलहाल इस सर्वे के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि हाल ही में गुजरात दंगों पर बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ आई थी. जिसे भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था. यहां तक कि केंद्र सरकार ने यूट्यूब और ट्विटर को इस डॉक्यूमेंट्री को साझा करने वाले वीडियो और ट्वीट को हटाने का आदेश दिया था. तो आइये एक नजर डालते हैं बीबीसी के इतिहास पर.

यह भी पढ़ें: Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा आतंकी हमले में कितने भारतीय जवान शहीद हुए थे? जानें कब और कैसे हुआ था टेररिस्ट अटैक

बीबीसी की शुरुआत कब हुई (BBC Income Tax Survey)

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) की स्थापना 18 अक्टूबर 1922 को हुई थी. बीबीसी द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 14 नवंबर 1922 को बीबीसी ने अपनी पहली दैनिक रेडियो सेवा शुरू की थी. 19 दिसंबर 1932 को बीबीसी ने अपनी विश्व सेवा शुरू की. इसकी शुरुआत किंग जॉर्ज फाइव के एक संदेश से हुई. बीबीसी के अनुसार, ‘बीबीसी वर्ल्ड सर्विस आज भौगोलिक क्षेत्र, भाषा चयन और दर्शकों की पहुंच के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा बाहरी प्रसारक है.’ वहीं अगर बीबीसी ऑनलाइन की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 1997 में हुई थी. बीबीसी की टीवी जगत में भी एक अलग पहचान रही है. बीबीसी 1936 में ही हाई डेफिनिशन टेलीविजन सेवा प्रदान करने वाला दुनिया का पहला ब्रॉडकास्टर था.

यह भी पढ़ें: किस मुश्किल में फंस गए हैं Rahul Gandhi, क्या जाएगी उनकी लोकसभा सदस्यता

बीबीसी की शुरुआत भारत में कब हुई?

बीबीसी की सेवाएं भारत में साल 1940 में शुरू हुईं. हालांकि, 1972 में बीबीसी को भारत से बैन कर दिया गया था. उस समय दिल्ली के ब्यूरो चीफ रहे मार्क टुली थे और उन्हें वापस जाना पड़ा था. हालांकि वर्तमान में बीबीसी भारत में एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह के रूप में काम कर रही है. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस वर्तमान में अंग्रेजी सहित 40 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है. इसमें हिन्दी, मराठी, गुजराती, तेलुगु और पंजाबी प्रमुख भाषाएं हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved