Home > ‘बसपन का प्यार’ फेम Sahdev Dirdo रोड एक्सीडेंट में हुए घायल, जानें कैसी है हालत?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Sukma, Chhattisgarh, India

‘बसपन का प्यार’ फेम Sahdev Dirdo रोड एक्सीडेंट में हुए घायल, जानें कैसी है हालत?

  • ''बसपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो का एक्सीडेंट हो गया है.
  • सिर पर गंभीर चोट आई और चार टांके भी सहदेव को लगाए गए हैं.
  • सहदेव ने बादशाह के साथ 'बसपन का प्यार' गाना गाया है.

Written by:Sneha
Published: December 28, 2021 03:14:27 Sukma, Chhattisgarh, India

सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील्स पर एक आवाज हर किसी ने खूब सुनी. ‘बसपन का प्यार’ और इस गाने को गाने वाला वह बच्चा काफी फेमस हो गया. इस गाने को सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) काफी फेमस हो गए थे. अब खबर आ रही है कि एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं और छत्तिसगढ़ के सुकमा के एक अस्पताल में सहदेव का इलाज हो रहा है. सहदेव छत्तिसगढ़ के रहने वाले हैं और उन्हें यहां के मुख्यमंत्री से सम्मान भी मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: BB 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज ने दिया शहनाज गिल को ताना? जानें क्या बोले एक्टर

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  सहदेव दो पहिया वाहन पर अपने दोस्त के साथ शबरी नगर जा रहे थे और उसी दौरान बाइक आउट ऑफ कंट्रोल हुई और इस हादसे में सहदेव को गंभीर चोट आई. जानकारी के मुताबिक, सहदेव के सिर पर चोट आई है और चार टांके भी लगाए गए हैं. कलेक्टर ने डॉक्टर्स को सहदेव का ठीक से इलाज करने के निर्देश दिए हैं और अब सहदेव को जगदलपुर रेफर किया गया है.

बादशाह भी हुए थे सहदेव के मुरीद

कोरोना पैनडेमिक के दौरान किसी ने स्कूल की यूनिफॉर्म में सहदेव दिर्दो का यह गाना सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘बसपन का प्यार’ इतना फेमस हुआ कि बॉलीवुड के पॉपुलर रैपर बादशाह ने सहदेव को मुंबई बुलाया. उनके साथ बादशाह ने अपनी टीम को मिलाया और एक गाना भी रिकॉर्ड किया.

इस गाने को खूब लोकप्रियता मिली जिसके बाद छत्तीसगढ़ ने सहदेव को कुछ सुविधाएं भी दीं. सहदेव के इस एक्सीडेंट की खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है, हालांकि डॉक्टर्स के मुताबिक वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Kanpur Metro में क्या है खासियत, कितनी दूरी पर कितना किराया? यहां जाने सबकुछ

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved