Home > Bank Holidays in April 2023: अप्रैल में कब कब बंद रहेंगे बैंक? नोट करें तारीख और निपटा लें जरूरी काम
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Bank Holidays in April 2023: अप्रैल में कब कब बंद रहेंगे बैंक? नोट करें तारीख और निपटा लें जरूरी काम

दिवाली 2023 में बैंक हॉलीडे. (फोटो साभार: Twitter)

  • अप्रैल 2023 का महीना शुरू हो चुका है.

  • इस महीने भी कई त्योहार आने वाले हैं.

  • ऐसे में बैंकों भी छुट्टियां लंबी होने वाली हैं.


Written by:Sneha
Published: April 01, 2023 01:45:24 New Delhi, India

Bank Holidays in April 2023: अप्रैल 2023 का महीना शुरू हो चुका है और नया वित्त वर्ष 2023-24 भी शुरू है. इसके पहले महीने यानी अप्रैल के शुरुआती 15 दिनों तक कोई काम नहीं होगा. देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 9 दिनों तक बैंक खुलेंगे तो लेकिन पब्लिकली काम नहीं होगा. इसके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार भी बैंक बंद रहने वाले हैं. इस महीने त्योहार भी काफी हैं जिसके चलते बैंकों में छुट्टी होगी. अगर आपको इस महीने जरूरी काम करने थे तो यहां आपको तारीख बताते हैं उस हिसाब से अपने शेड्युल को बनाइए.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर बन रहा है शुभ योग, हर कार्य में मिलेगी सफलता

अप्रैल में कब कब बंद रहेंगे बैंक? (Bank Holidays in April 2023)

1 अप्रैल– बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग (पूरे भारत के बैंक बंद)

2 अप्रैल– रविवार (सभी बैंकों में छुट्टी)

4 अप्रैल– महावीर जयंती (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में सभी बैंक बंद)

5 अप्रैल– बाबू जगजीवन राम की जयंती (सिर्फ हैदराबाद के बैंक बंद)

7 अप्रैल– गुड फ्राइडे (देश के ज्यादातर जगहों पर बैंक बंद रहेंगे)

8 अप्रैल– दूसरा शनिवार (देश के सभी बैंक बंद)

9 अप्रैल- रविवार (सभी बैंकों की छुट्टी)

14 अप्रैल– डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती (देश के ज्यादातर बैंकों में छुट्टी)

15 अप्रैल- वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष (अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद)

16 अप्रैल- रविवार (देश के सभी बैंकों में छुट्टी)

18 अप्रैल- शब ए कद्र (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)

21 अप्रैल- ईद-उल-फितर (देश के ज्यादातर बैंकों में छुट्टी)

22 अप्रैल- ईद और चौथे शनिवार (देश के सभी बैंक बंद)

23 अप्रैल- रविवार (देश के सभी बैंक बंद)

30 अप्रैल- रविवार (देश के सभी बैंक बंद)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग जगहों के हिसाब से 3 लंबे वीकेंड पड़ रहे हैं. पहला वीकेंड 7 से 9 अप्रैल तक है, दूसरा वीकेंड 14 से 16 अप्रैल तक है और तीसरा वीकेंड 21 से 23 अप्रैल तक है. इन सभी के अलावा यह महीना छुट्टी के साथ शुरू हुआ और छुट्टी के साथ ही खत्म होने वाला है.

यह भी पढ़ें: April Fools Birthday Wishes in Hindi: जिनका 1 अप्रैल को पड़ता है बर्थडे, मजेदार तरीके से उन्हें करें विश

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved