Home > Ayodhya Deepotsav 2022: 17 लाख दीप से सजेगी रामनगरी, जानें कितना भव्य होगा दीपोत्सव
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Ayodhya Deepotsav 2022: 17 लाख दीप से सजेगी रामनगरी, जानें कितना भव्य होगा दीपोत्सव

पिछले दीपोत्सव के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार अयोध्या में 17 लाख दीपों को सजाकर जलाने की तैयारी की गई है. इसके अलावा नगरी में भव्य लाइटिंग का काम भी जारी है. पढ़िए पूरी खबर.

Written by:Kaushik
Published: October 21, 2022 09:16:51 New Delhi, Delhi, India

Ayodhya Deepotsav 2022: अयोध्या में दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav 2022) की तैयारी जारी है. 23 अक्टूबर का दिन यहां अधिक खास होने वाला है, जब राम की पैड़ी, अयोध्या के मठ मंदिर समेत पूरी रामनगरी लाखों दीपों से जगमगा रही होगी. छठवां दीपोत्सव पिछली बार के मुकाबले इस बार और भी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. अयोध्या में भव्य दीपोत्सव (Deepotsav) कार्यक्रम में 23 अक्टूबर को पीएम मोदी शिरकत कर सकते हैं. राम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा अयोध्या दौरा होगा.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस पर इन स्थानों पर जलाएं दीपक, धन की होगी वर्षा

17 लाख दीप जलाने का लक्ष्य

पीएम मोदी सरयू घाट पर आरती में शामिल हो सकते हैं. हेलीकॉप्टर के द्वारा भगवान राम अवतरित होते दिखेंगे. इस बार करीब 17 लाख दीप जलाए जाएंगे. नवभारत टाइम्स न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दीपोत्सव के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार 17 लाख दीपों को सजाकर जलाने की तैयारी की गई है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras पर क्यों खरीदे जाते हैं बर्तन? जानें इसके पीछे की वजह

अयोध्‍या में जारी राम मंदिर निर्माण के बीच यहां दीपावली धूम-धाम से बनाने की तैयारियां की जा रही है. यहां एक बार फिर दीपोत्‍सव मनाया जाना है, जिस दौरान एक बार फिर नया विश्‍व कीर्तिमान बनाने की तैयारी की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: पटाखे फोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान, तभी मनेगी हैप्पी दिवाली

दीपोत्सव की जिम्मेदारी अवध विश्वविद्यालय के 20 हजार वालंटियर को दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भव्य आयोजन को लेकर राम नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. अयोध्या में सिर्फ 25 द्वार बनाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2022: सालों के बाद सूर्य ग्रहण पर आया गजब का संयोग, जानें क्या

इसके अलावा नगरी में भव्य लाइटिंग का काम भी जारी है. इसके अतिरिक्त 10 प्रमुख जगहों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं. पिछले वर्ष 15 लाख दीपक जलाएं गए थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved