Home > राम मंदिर पर फैसला आते ही नेता-नौकरशाहों ने अयोध्या में खरीदी जमीनें, CM योगी ने दिए जांच के आदेश
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Ayodhya, Uttar Pradesh, India

राम मंदिर पर फैसला आते ही नेता-नौकरशाहों ने अयोध्या में खरीदी जमीनें, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

एक समाचार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रसस्त करने वाले फैसले के बाद विधायकों, महापौरों, कमिश्नर, एसडीएम और डीआईजी के रिश्तेदारों ने अयोध्या में जमीन खरीदी है.

Written by:Akashdeep
Published: December 23, 2021 05:31:08 Ayodhya, Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के रिश्तेदारों और सरकारी अधिकारियों द्वारा अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के पास कथित रूप से जमीन हड़पने की खबरों की जांच के आदेश दिए हैं.

एक समाचार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रसस्त करने वाले फैसले के बाद विधायकों, महापौरों, कमिश्नर, एसडीएम और डीआईजी के रिश्तेदारों ने अयोध्या में जमीन खरीदी है.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 7,495 नए केस, ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 236 हुए

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सूचना, नवनीत सहगल ने बुधवार को पीटीआई को बताया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग को मामले की पूरी तरह से जांच करने का आदेश दिया है.” कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में सरकार पर हमला बोला है. इसी को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, “हिंदू सत्य के रास्ते पर चलता है. हिंदुत्ववादी धर्म की आड़ में लूटता है.”

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बुधवार को सदन में इस मुद्दे को उठाने की मांग की.

कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे ‘भूमि घोटाला’ करार दिया और आरोप लगाया कि बीजेपी से जुड़े लोगों ने अयोध्या शहर के अंदर भूमि की खुली लूट की है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में शराब पीने, खरीदने और बेचने की उम्र घटाकर 25 से 21 वर्ष की गई

रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया, “आदरणीय मोदीजी, इस खुली लूट पर आप कब मुंह खोलेंगे? कांग्रेस पार्टी, देश की जनता और रामभक्त ये सवाल पूछ रहे हैं. क्या यह देशद्रोह नहीं है? क्या यह देशद्रोह से कम है? बीजेपी अब अयोध्या में ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’ का कारोबार चला रही है.”

यह भी पढ़ें: हरीश रावत का ये ट्वीट देखकर कांग्रेस आलाकमान के पसीने छूट जाएंगे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved