Home > किस्सा: जब जनरल बिपिन रावत ने विक्की कौशल को दी थी अपने घर पर दावत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

किस्सा: जब जनरल बिपिन रावत ने विक्की कौशल को दी थी अपने घर पर दावत

  • हेलिकॉप्टर क्रैश इस हादसे में CDS बिपिन रावत का निधन हो गया.
  • हेलीकॉप्टर में सीडीएस अपनी पत्नी सहित अन्य 13 लोग सवार थे.
  • फिल्म उरी और फिल्म शेरशाह की टीम से मिल चुके हैं बिपिन रावत.

Written by:Sneha
Published: December 08, 2021 02:53:56 Mumbai, Maharashtra, India

तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश होने से देशभर में सन्नाटा सा हो गया है. इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत का निधन हो गया. हेलीकॉप्टर में सीडीएस अपनी पत्नी सहित अन्य 13 लोग सवार थे जिनमें से बिपिन रावत सबसे बड़ा नाम है जिन्होंने कई बड़े-बड़े आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस समय उनकी चर्चा हो रही है जब उन्होंने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की टीम को अपने घर दावत पर बुलाया था.

यह भी पढ़ें: Bipin Rawat : 6 साल पहले हेलीकॉप्टर क्रैश में मुश्किल से बचे थे जनरल रावत

साल 2019 में आई फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक की रिलीज के बाद सीडीएस बिपिन रावत ने अपने घर पर विक्की कौशल सहित फिल्म की पूरी टीम को दावत दी थी. उस दौरान कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे जिनमें से निर्मला सीतारमण भी थीं. उन्होंने अपने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए फिल्म की टीम को बधाई दी थी.

तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘COAS Bipin Rawat के घर पर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की टीम के साथ. अभी देखनी है लेकिन इसके बारे में बहुत सी अच्छी बातें सुनी हैं.’ इन तस्वीरों में विक्की कौशल, बिपिन रावत सहित कई हस्तियां नजर आ रही है. यह फिल्म उरी पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी थी और सीडीएस बिपिन रावत ने इस फिल्म की खूब तारीफ भी की थी.

यह भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखें, दुर्घटनाग्रस्त Mi-17 हेलीकॉप्टर, जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग थे सवार

बता दें, बिपिन रावत देश के असली हीरोज को फिल्मी दर्शकों के सामने रखने में आगे रहते थे. 8 दिसंबर को जब हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ तब सभ उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. सोशल मीडिया पर हर तरफ इसी खबर की चर्चा है और लोग उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं.

 यह भी पढ़ें : Bipin Rawat helicopter Crash: ममता, राहुल नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved