Home > ग्रीनलैंड के बर्फीले पहाड़ का विशाल हिस्सा टूटकर समुद्र में गिरा
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

ग्रीनलैंड के बर्फीले पहाड़ का विशाल हिस्सा टूटकर समुद्र में गिरा

  • 110 वर्ग किलोमीटर का बड़ा हिस्सा ग्रीनलैंड के बर्फीले पहाड़ से टूटा है.
  • 1999 से अभी तक इस पहाड़ से 160 वर्ग किलोमीटर का हिमनद टूटा है.
  • वैज्ञानिकों के मुताबिक, तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसा हुआ.

Written by:Sneha
Published: September 15, 2020 03:20:33 New Delhi, Delhi, India

ग्रीनलैंड में स्थित बर्फ के पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा उत्तरी-पूर्वी आर्कटिक में टूट गया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन का साक्ष्य है.

ग्रीनलैंड में गिरा बर्फीला पहाड़

नेशनल जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ डेनमार्क एंड ग्रीनलैंड ने सोमवार को बताया कि हिमनद का जो हिस्सा टूटा है वह 110 वर्ग किलोमीटर बड़ा है. यह एक बड़े पहाड़ से टूटा है जो करीब 80 किलोमीटर लंबा और 20 किलोमीटर चौड़ा है. हिमनद उत्तरी-पूर्वी ग्रीनलैंड आइस स्ट्रीम के अंत में है, जहां से वह जमीन से समुद्र में प्रवेश करेगा.

जीईयूएस नामक सर्वेक्षण के अनुसार, उत्तरी-पूर्वी ग्रीनलैंड में स्थित आर्कटिक के सबसे बड़े बर्फ के पहाड़ के पिघलने की वार्षिक दर पर ऑप्टिकल सेटेलाइट इमेजरी (उपग्रह से ली जाने वाली तस्वीरें) की मदद से नजर रखी जाती है.

1999 से अभी तक इस पहाड़ से 160 वर्ग किलोमीटर का हिमनद टूट चुका है जो न्यूयॉर्क में मैनहाटन के क्षेत्रफल से दोगुना है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved