फिल्म जब भी बनती है, तो वो किसी न किसी घटना या उद्देश्य से प्रेरित होती हैं. फिर उन्हें कहानी का स्वरूप देकर और फिर पूरी एक निश्चित प्रक्रिया में ढालकर फिल्म (Natural Disaster Movies) को तैयार किया जाता है. फिल्म जब रेडी हो जाती है, तो वह भी दर्शकों को किसी न किसी तरह से सीख देने व प्रेरित करने का काम करती हैं. आपको बता दें कि आज हम कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि अगर प्रकृति विकराल रूप धारण करती है, तो वह कैसे तबाही (Natural Disaster Movies) मचाती है. इन फिल्मों को हम सभी को देखना चाहिए और हमें सीख लेनी चाहिए कि हमने अगर प्रकृति से छेड़छाड़ बंद नहीं की, तो हमें भी भविष्य में ऐसा दिन देखना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Bawaal Release Date: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘बवाल’ कहां होगी रिलीज? यहां है पूरी डिटेल्स
प्रकृति का विकराल रूप दिखाती हैं ये 5 फिल्में –
1- कड़वी हवा (Kadvi Hawa)
संजय मिश्रा और रणवीर शौरी स्टारर फिल्म ‘कड़वी हवा’ एक बहुत ही शानदार फिल्म है. इस फिल्म में जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) से बढ़ते जलस्तर और सूखे को करीब से दिखाने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म को जी 5 पर देखा जा सकता है.
2- 2018
फिल्म 2018 में केरल में आई बाढ़ की स्तिथि को समझाने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि लोगों ने कैसी उस बाढ़ की त्रासदी को झेला और मिलकर आपदा से मुकाबला किया. यह फिल्म भी हर किसी को देखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: कौन हैं मनोज मुंतशिर शुक्ला? जिन्होंने लिखे ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स
3- तुम मिले (Tum Mile)
इमरान हाशमी और सोहा अली खान स्टारर फिल्म तुम मिले में मुंबई की बाढ़ दिखाई गई है. इस फिल्म में भयंकर बारिश दिखाई गई है, जो कि आम जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर देती है.
4- लगान (Lagaan)
आमिर खान की फिल्म लगान को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, फिल्म की स्टोरी के साथ साथ इमें सूखे से परेशान गांव की हालत को दर्शाया गया है. सूखा आम आदमी के लिए अभिशाप साबित होता है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें: Adipurush Box Office Collection Day 5: ‘आदिपुरुष’ ने 5 दिनों में रचा इतिहास, कमाई हुई 250 करोड़ के पार
5- पीपली लाइव (Peepli Live)
लगान की तरह ही फिल्म पीपली लाइव में भी सूखे में किसानों को होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया गया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है और इसमें देखा जा सकता है कि पानी की क्या वैल्यू होती है और हमें जल को क्यों संरक्षित कर के चलना चाहिए.