Home > दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में लगी आग, रेलवे ने दी यात्रियों की जानकारी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Ghaziabad, Uttar Pradesh, India

दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में लगी आग, रेलवे ने दी यात्रियों की जानकारी

दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में आग देखी गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा काबू पा लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं ऐसा अधिकारियों ने बताया है.

Written by:Sneha
Published: March 20, 2021 04:20:49 Ghaziabad, Uttar Pradesh, India

दिल्ली से लखनऊ जा रही ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस के माल रखने वाले डिब्बे में आग लगने की खबर सुबह आई है. दिल्ली से चलते हुए ट्रेन जैसे ही गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंची को डब्बे के पास धुआं निकलते देखा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ANI के मुताबिक, रेलवे ने बताया कि रेलगाड़ी में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. रेलगाड़ी सुबह करीब 6:41 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची और आग बुझाने वाले यंत्रों से धुएं को काबू करने में सफलता नहीं मिलने पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. प्रभावित कोच को रेलगाड़ी से अलग किया गया और इसके बाद रेलगाड़ी को सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें- Bengal Election में किसकी सरकार के सवाल पर बोले दिलीप घोष- ‘यहां लोग मोदी को देखना चाहते हैं’

यह भी पढ़ें- International Day of Happiness 2021: ये है दुनिया के सबसे प्रसन्न देशों की लिस्ट, इस स्थान पर है भारत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved