Home > भारतीय क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत को हुए 10 साल, Twitter पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारतीय क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत को हुए 10 साल, Twitter पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

  • साल 2011 में आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता था.
  • ये टूर्नामेंट भारत में ही था, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच.
  • बांग्लादेश को हराने के बाद भारत फाइनल में पहुंचा था.

Written by:Sneha
Published: April 02, 2021 04:13:12 New Delhi, Delhi, India

भारतीय क्रिकटे के इतिहास में 2 अप्रैल का दिन बहुत खास है. 2 अप्रैल, 2011 को भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 सालों के बाद ICC World Cup का खिताब जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था और भारत में खेलते हुए खिताब अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने CSK की प्लेइंग-XI में इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका

इससे पहले टीम इंडिया ने साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और दूसरी बार जीतने में भारतीय क्रिकेट को 28 साल का लंबा समय लगा था. इसपर Twitter पर क्रिकेट के दीवानों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

बता दें, वर्ल्ड कप 2011 की शुरुआत 19 फरवरी को मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच मैच से हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीता था भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देने शुरू किए लेकिन बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने डटकर खेला था.

यह भी पढ़ें- Delhi-Meerut Expressway: अब मात्र 1 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से मेरठ, खुल गया एक्सप्रेस-वे

श्रीलंका के 275 रनों के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम से सचिन (18) और वीरेंद्र सहवाग (0) ने खेला. हालांकि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भी साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं चली. भारत को लगा था कि ये वर्ल्ड कप भी हाथ से गया लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने गंभीर के साथ मिलकर 109 रनों की पारी खेली थी. पिच पर आखिरी तक धोनी और युवराज सिंह डटे थे और फिर सभी ने जीत का जश्न मनाया.

यह भी पढ़ें- गायक बप्पी लहरी हुए कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के अस्पताल में किया गया भर्ती

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved