Home > XBB Variant symptoms in hindi: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XBB के लक्षण क्या हैं? जानें
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

XBB Variant symptoms in hindi: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XBB के लक्षण क्या हैं? जानें

  • कोरोना वायरस के XBB.1.5 वैरिएंट के मामले भारत में भी बढ़ रहे हैं.  
  • कोरोना के इस वैरिएंट को अभी तक का सबसे ज्‍यादा संक्रामक माना जा रहा है. 
  • यह ओमिक्रॉन का एक सब-वैरिएंट है जो इंसानी इम्यूनिटी से आसानी से बचने में सक्षम है.

Written by:Gautam Kumar
Published: January 21, 2023 09:04:34 New Delhi, Delhi, India

XBB Variant symptoms in hindi: कोरोना (Corona) अभी तक दुनिया से नहीं गया है. पूरी दुनिया में दूसरे वेरिएंट के मुकाबले कोरोना का नया XBB.1.5 वेरिएंट ज्यादा चिंता पैदा कर रहा है. टीका लगवाने वाले भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, अमेरिका में कोविड 19 के 40 फीसदी से ज्यादा मामले कोरोना के ओमिक्रॉन (Omicorn) XBB.1.5 वैरिएंट की वजह से हैं.

भारतीय SARS-CoV-2 कंसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स (INSACOG) के आंकड़ों के मुताबिक, यह वैरिएंट भारत में फैल रहा है. INSACOG के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों के भीतर इस वैरिएंट के करीब 26 मामले अलग-अलग शहरों में पाए गए हैं.

एपिडेमियोलॉजिस्ट एरिक फीगेल-डिंग ने ट्विटर पर ट्वीट कर के बताया कि यह नया वेरिएंट बीक्यू और एक्सबीबी की तुलना में बेहतर इम्युनिटी हासिल करने में सक्षम हो सकता है. कई मॉडल दिखाते हैं कि XBB 1.5 सीजन पिछले सीजन की तुलना में ट्रांसमिशन और इन्फेक्शन दर के मामले में कहीं अधिक खतरनाक है. वहीं, भारत में इसके कई मामले सामने आने के बाद से चिंताएं बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें: COVID से बचने के लिए मजबूत Immunity बहुत जरूरी, तुरंत आहार में जोड़ें ये 5 फूड्स

क्या है XXB.1.5 वेरिएंट?

XXB.1.5 कोरोनावायरस का सब-वेरिएंट है और अमेरिका में फैले कोरोना के 40 फीसदी मामलों का यह कारण है. कई शोधों में यह पाया गया है कि XXB.1.5 पिछले वैरिएंट के मुकाबले काफी तेजी से संक्रमण फैलाता है.

आसान शब्दों में, XBB और XBB.1.5 दोनों BA.2 (दो अलग-अलग जीन प्रकारों से बना एक वायरस) के पुनः संयोजक हैं. XXB सभी ओमिक्रॉन सबवैरिएंट्स की तरह है जो लोगों को तेजी से संक्रमित करता है क्योंकि वे प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया से बचने में पूरी तरह से सक्षम हैं.

यह भी पढ़ें: COVID Nasal Vaccine: कैसे करती है ये काम, किसे लगेगी, जानें हर एक बात

XBB.1.5 वेरिएंट के क्या है लक्षण

अमेरिका में कहर बरपा रहे कोरोना का XXB.1.5 वेरिएंट रीकॉम्बिनेशन वेरिएंट है जो पुराने XBB के मुकाबले काफी तेजी से फैलता है. इसके प्रमुख लक्षणों में नाक बहना, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, छींक आना, ठंड लगना, खांसी और आवाज में कर्कशता शामिल हैं.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved