Home > Video: इस आदमी ने इस तरह पकड़ा किंग कोबरा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो गया वायरल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

Video: इस आदमी ने इस तरह पकड़ा किंग कोबरा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो गया वायरल

दक्षिणी थाई प्रांत क्राबी में लोगों के किंग कोबरा को एक ताड़ के बागान में घुसने और एक सेप्टिक टैंक में छिपने की कोशिश करने के बाद अधिकारियों को सूचित किया.

Written by:Kaushik
Published: January 29, 2022 01:05:59

किसी भी सांप (Snake) को देखकर ही कुछ लोगों की हालत ख़राब हो जाती है तो कुछ लोग सांप को आसानी से अपने हाथ में पकड़ लेते है. इस समय सोशल मीडिया (social media) पर थाईलैंड (Thailand) का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. वीडियो में एक स्वयंसेवक कार्यकर्ता को अपने नंगे हाथों से एक विशाल किंग कोबरा को पकड़ते हुए दिखाया गया है.मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी थाई प्रांत क्राबी में लोगों के किंग कोबरा को एक ताड़ के बागान में घुसने और एक सेप्टिक टैंक में छिपने की कोशिश करने के बाद अधिकारियों को सूचित किया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बिग बॉस 15 फिनाले में शहनाज गिल से मिल सिद्धार्थ की याद में फूट-फूटकर रोए सलमान खान

देखें वीडियो 

किंग कोबरा 4.5 मीटर (लगभग 14 फीट) मापा और इसका वजन 10 किलोग्राम से अधिक था. आपको बता देते है कि एओ नांग सबडिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑर्गनाइजेशन के स्वयंसेवक सुती नवाद ने करीब 20 मिनट में सांप को पकड़ा. सुती नवाद की उम्र 40 वर्ष है.

यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने बताया अपनी ड्रीम हैट्रिक में वो किन 3 बल्लेबाजों को करना चाहते हैं OUT

नायवाद ने पहले सांप को एक खुली सड़क पर ले गया फिर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे. फेसबुक पर शेयर किये गए वीडियो में देखा जा सकता है. सांप अपना जबड़ा खोलकर आगे की ओर उछलता है लेकिन शख्स उससे बचने में कामयाब रहे और फिर बिना किसी सेफ्टी के ही नंगे हाथों से सांप को पकड़ लिया.

मिली जानकारी के अनुसार सांप को पकड़ने के बाद उसे प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया. सांप पकड़ने वाले ने बताया कि सांप शायद अपने साथी की तलाश में था, क्योंकि हाल ही में स्थानीय लोगों ने एक और कोबरा मारा था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, पिछले दिन के मुकाबले आया उछाल, 28 मौतें दर्ज

नायवाद ने बाकि लोगों से भी सांप पकड़ने की कोशिश करने के प्रति आगाह किया. नायवाद का कौशल वर्षों के प्रशिक्षण के साथ आया है. इसलिए कोई भी इस वीडियो को देखकर किसी सांप को पकड़ने की कोशिश न करे.आपको जानकारी कर लिए बता देते है किंग कोबरा एक विषैला सांप प्रजाति है और यह दक्षिणी और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाई जाती है. यह किंग कोबरा विश्व का सबसे लंबा विषैला सांप है, जिसकी औसत लंबाई 10 से 13 फीट है।रिकॉर्ड पर सबसे बड़े किंग कोबरा में से एक (18 फीट और 4 इंच) थाईलैंड में पकड़ा गया था, जहां सांपों की एक बड़ी आबादी है.

यह भी पढ़ें: Pavitra Rishta को देख फैंस को याद आए सुशांत, अंकिता ने फैंस के लिए कही ये बात 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved