Home > COVID-19 के यूके स्ट्रेन से अब तक देश में 150 लोग संक्रमित
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

COVID-19 के यूके स्ट्रेन से अब तक देश में 150 लोग संक्रमित

ब्रिटेन में सामने आये कोविड-19 के नये प्रकार से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या भारत में बढ़कर 150 हो गई है.

Written by:Sandip
Published: January 23, 2021 06:51:32 New Delhi, Delhi, India

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन में सामने आये कोविड-19 के नये प्रकार से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या भारत में बढ़कर 150 हो गई है.

मंत्रालय ने पहले कहा था कि इन सभी संक्रमित व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्दिष्ट स्वास्थ्य केंद्रों में अलग-अलग कमरों में पृथकवास में रखा गया है.

इन संक्रमितों के नजदीकी सम्पर्क में आये व्यक्तियों को भी पृथकवास में रखा गया है. साथ ही इन संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये उनके सह-यात्रियों, पारिवारिक सदस्यों और अन्य लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है.

मंत्रालय ने कहा कि अन्य नमूनों का जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य चल रहा है.

स्थिति पर सावधानीपूर्वक निगरानी रखी जा रही है तथा राज्यों को निगरानी, जांच बढ़ाने तथा नमूनों को INSCOG (इंडियन एसएआरएस-सीओवी-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम) प्रयोगशालाओं में भेजने के लिए राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ब्रिटेन में सामने आये कोविड-19 के नये प्रकार से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या भारत में बढ़कर 150 हो गई है.’’

ब्रिटेन में सामने आये कोविड-19 के नये प्रकार पहले ही कई देशों में सामने आ चुके हैं. इन देशों में डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर शामिल हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved