Home > इन तीन देशों में पहुंची Pfizer COVID-19 वैक्सीन की पहली खेप, 27 दिसंबर से शुरू होगा टीकाकरण
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

इन तीन देशों में पहुंची Pfizer COVID-19 वैक्सीन की पहली खेप, 27 दिसंबर से शुरू होगा टीकाकरण

स्पेन की सरकार ने शनिवार को कहा कि Pfizer का टीका ला रहा ट्रक ग्वादालाजारा शहर स्थित कंपनी के गोदाम में पहुंच चुका है.

Written by:Sandip
Published: December 26, 2020 01:53:08 New Delhi, Delhi, India

कोरोना वायरस महामारी के बीच COVID-19 वैक्सीन का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं, स्पेन, रोमानिया और बुल्गारिया में शनिवार (26 दिसंबर) को कोरोना वायरस टीके की पहली खेप पहुंच गई.

स्पेन की सरकार ने शनिवार को कहा कि Pfizer का टीका ला रहा ट्रक ग्वादालाजारा शहर स्थित कंपनी के गोदाम में पहुंच चुका है.

यह सरकार द्वारा घोषित उस साप्ताहिक खेप का पहला हिस्सा है, जिसके तहत करीब 3,50,000 खुराक उपलब्ध की जानी है.

Farm Laws के विरोध में अकाली दल के बाद एक और पार्टी ने छोड़ा NDA का साथ

ग्वादालाजारा शहर स्थित एक नर्सिंग होम में रविवार सुबह पहला टीका लगाया जाएगा.

वहीं, रोमानिया में पहुंची कोरोना वायरस टीके की पहली खेप को सैन्य संचालित भंडारण केंद्र में रखा गया है.

इस देश में रविवार (27 दिसंबर) को नौ अस्पतालों में टीका लगाना शुरू किया जाएगा.

उधर, बुल्गारिया में कोरोना वायरस टीके की पहली खेप वाला ट्रक शनिवार सुबह सोफिया शहर पहुंच गया. इस खेप में फाइजर टीके की 9,750 खुराक हैं.

रजनीकांत को जल्द ही मिल सकती है हॉस्पिटल से छुट्टी, अस्पताल ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री कोस्टाडिन एंग्लोव ने कहा कि सोफिया के एक अस्पताल में रविवार सुबह से टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वह पहला टीका लगवाकर इसकी शुरुआत करेंगे.

बुल्गारिया में महामारी से निपटने में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका उपलब्ध कराया जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved