Home > Oral Cancer Symptoms: मुंह के कैंसर के लक्षणों को क्या आप भी कर रहे हैं इग्नोर
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Oral Cancer Symptoms: मुंह के कैंसर के लक्षणों को क्या आप भी कर रहे हैं इग्नोर

ओरल कैंसर भारत में सबसे आम कैंसर में से एक है. (फोटो साभार: Freepik)

  • ओरल कैंसर भारत में सबसे आम कैंसर में से एक है.

  • पिछले 10 सालों में मुंह के कैंसर के मामलों में एक तिहाई से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

  • इस भयानक बीमारी से बचने के लिए इसके लक्षणों को जानना और जल्द से जल्द जांच करवाना बेहद जरूरी है


Written by:Gautam Kumar
Published: February 28, 2023 03:06:43 New Delhi

Oral Cancer Symptoms: ओरल कैंसर भारत में सबसे आम कैंसर में से एक है. पिछले 10 सालों में मुंह के कैंसर के मामलों में एक तिहाई से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. यह कैंसर मुंह के किसी भी हिस्से में विकसित हो सकता है जिसमें होंठ, मसूड़े, जीभ, गालों की अंदरूनी परत, मुंह के ऊपर और जीभ के नीचे शामिल है. इस भयानक बीमारी से बचने के लिए इसके लक्षणों को जानना और जल्द से जल्द जांच करवाना बेहद जरूरी है. गुटका, जर्दा, खैनी, सिगरेट, बीड़ी, हुक्का, ये सभी चीजें तंबाकू में शामिल हैं, जो ट्यूमर के विकास के मुख्य कारणों में से एक है. युवा और वृद्ध दोनों वर्ग के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. मुंह का कैंसर शुरू में कुछ संकेत और लक्षण देता है, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं मुंह के कैंसर (Oral Cancer Symptoms) के लक्षण.

यह भी पढ़ें: Curd Sugar Disadvantages: रोजाना दही-चीनी का सेवन करना सेहत के लिए है बेहद नुकसानदायक, तुरंत बनाए इससे दूरी

व्हाइट पैचेस (सफेद निशान)

मसूड़ों, जीभ, टॉन्सिल या मुंह पर लाल या सफेद मोटे धब्बे का दिखना खतरनाक हो सकता है. इस स्थिति को ल्यूकोप्लाकिया कहा जाता है. अधिकांश ल्यूकोप्लाकिया पैच कैंसर रहित होते हैं. हालांकि, कई प्रकार के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Weight Loss Breakfast: नाश्ते में इन 3 चीजों का करें सेवन, जल्द वजन होगा कम

लगातार होने वाली गांठें

अगर आपको मुंह या लिम्फ ग्लैंड्स (गर्दन की लिम्फ ग्लैंड्स) में किसी तरह की गांठ महसूस हो तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आपको लगातार ऐसा लग रहा है कि आपके गले में कुछ फंसा हुआ है या गले में खराश है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Health Benefits of Mulethi: मुलेठी से माइग्रेन का दर्द होगा छूमंतर, सेहत को मिलेंगे ये 4 फायदे

मुंह और चेहरे में दर्द और सुन्नता

अगर आपके चेहरे, मुंह या गर्दन में बिना वजह दर्द हो रहा है और आपको इसके आसपास सुन्नपन महसूस हो रहा है तो यह मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में जबड़े में सूजन और दर्द भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: आंवला सेहत के लिए होता है रामबाण, लेकिन इन लोगों को इससे दूर रहना चाहिए, वरना जान को हो सकता है खतरा!

दांतों का टूटना

बिना किसी कारण के एक या एक से अधिक दांतों का कमजोर होना या टूटना कैंसर का संकेत हो सकता है. इसके अलावा अगर टूटे हुए दांत की जगह पर उसका गड्ढा नहीं भरा है तो भी आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved