Home > महाराष्ट्र में कोरोना के 67 हजार से अधिक नए मामले, मुंबई को कुछ राहत
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

महाराष्ट्र में कोरोना के 67 हजार से अधिक नए मामले, मुंबई को कुछ राहत

  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67,160 मामले दर्ज किए गए हैं.
  • मुंबई में 5,888 और नागपुर में 7,999 नए मामले सामने आए.
  • मौजूदा समय में महाराष्ट्र में कोरोना के 6,94,480 एक्टिव केस हैं.

Written by:Akashdeep
Published: April 24, 2021 03:05:24 Mumbai, Maharashtra, India

महाराष्ट्र में शनिवार को आए नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67,160 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान राज्य में 676 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई. इसके साथ ही पिछले एक दिन में 63,818 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 5,888 और नागपुर में 7,999 नए मामले सामने आए. मुंबई में एक दिन पहले के मुकाबले करीब 1400 मामले कम हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 24 अप्रैल को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 38,055 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 42,28,836 हो गई है, जबकि इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 63928 है. मौजूदा समय में महाराष्ट्र में कोरोना के 6,94,480 एक्टिव केस हैं. कुल 34,68,610 लोग अबतक कोरोना से उभर चुके हैं. 

महाराष्ट्र के सबसे प्रभावित शहर नागपुर में पिछले 24 घंटे में 82 लोगों की मौत दर्ज की गई. नागपुर में इस दौरान 6,264 लोग कोरोना से उभरे हैं, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 75,002 है.

ये भी पढ़ें: जस्टिस एन वी रमन्ना देश के 48वें मुख्य न्यायधीश बने, उनके बारे में जानिए

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की मौत हो चुकी है. देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना के 78775 एक्टिव मरीज हैं. मुंबई में एक दिन पहले कोरोना के 7,221 नए मामलों दर्ज किए गए थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली HC ने कहा- Oxygen Supply में अड़चन पैदा करने वाले व्यक्ति को हम लटका देंगे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved