Home > सर्दियों में नोनी का साग नहीं खाया तो इन 5 फायदों से चूक जाएंगे आप!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

सर्दियों में नोनी का साग नहीं खाया तो इन 5 फायदों से चूक जाएंगे आप!

  • सर्दियों में सभी को नोनी के साग का सेवन जरूर करना चाहिए.
  • नोनी के साग के अंदर अनेक महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाएं जाते हैं.
  • नोनी के साग का सेवन कर आप कई बीमारियों से बच सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 08, 2022 11:35:23 New Delhi, Delhi, India

Benefits of Noni Saag in Hindi: सर्दियां शुरू होते ही पूरे देश में हरी सब्जियों की बहार सी आ जाती है बाजार में सरसों, पालक, मेथी, बथुआ जैसे कई साग उपलब्ध होने लगते हैं, जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होते हैं बल्कि शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद मानें जाते हैं. इस लेख में हम आपको ऐसे साग के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में ज्यादा लोगों का जानकारी नहीं हैं. दरअसल इस साग का नाम है ‘नोनी का साग‘ (Noni Saag). नोनी साग की पत्तियां काफी हद तक आम घास की तरह दिखती हैं. पूर्वी उत्तर भारत, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में नोनी साग बड़े ही चांव (Benefits of Noni Saag) से खाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Lemon Grass चाय के सेवन से सर्दियों में पुरुष और महिला दोनों को मिलते हैं ये फायदे

नोनी साग की पत्तियों में पर्याप्त में फ्लेवोनॉयड्स, प्रोटीन, सेपोनिन और टैनिन कंपाउंड मौजूद होते हैं. इसके अतिरिक्त नोनी साग विटामिन ए (Vitamin A), विटामिन बी (Vitamin B), विटामिन सी (Vitamin C), विटामिन डी (Vitamin D) और विटामिन ई जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. नोनी साग के इन्हीं पोषक तत्वों को ध्यान में रखते हुए इस लेख में हम आपको इसके फायदों के बारे में बताएंगे.

नोनी साग खाने से मिलने वाले फायदे 

1. पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में कारगर 

नोनी साग के अंदर अच्छी खासी मात्रा में फाइबर पाया जाता है. फाइबर पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार साबित होता है. विशेषज्ञों की मानें तो नियमित तौर पर नोनी साग खाने से आंतों की सफाई होती है, जिससे पेट दर्द, कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Ginger Tea Benefits: ठंड में रामबाण है अदरक वाली चाय, मिलेंगे ये फायदे

2. गठिया के रोगी जरूर खाएं नोनी साग 

नोनी साग के अंदर एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो गठिया में होने वाले दर्द और सूजन से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. गठिया के रोगियों को हफ्ते में 2 से 3 बार नोनी साग का सेवन जरूर करना होगा.

3. ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल

नोनी साग की पत्तियों में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है. इसके अलावा इसमें स्कोपोलिटिन कंपाउंड होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है. अगर आपका ब्लड प्रेशर अचानक लो या हाई हो जाता है तो नियमित तौर पर नोनी साग जरूर खाएं.

यह भी पढ़ें: गंदे Cholesterol का चुटकियों में हो जाएगा सफाया! बस आहार में जोड़ ले ये 5 चमत्कारी Foods

4. प्रेगनेंसी में बहुत फायदेमंद

हमारे देश में ज्यादातर महिलाओं में प्रेगनेंसी के दौरान आयरन की कमी देखी जाती है. प्रेगनेंसी में आयरन की पूर्ति करने में नोनी साग बहुत कारगर साबित हो सकता है. इतना ही नहीं नई मां अगर नोनी साग का सेवन करें तो उसके दूध में वृद्धि होती है. 

यह भी पढ़ें: स्किन पर आने लगी है झाइयां, घर पर बने इस तेल का करें इस्तेमाल, दूर हो जाएगी समस्या

कैसे करना चाहिए नोनी साग का सेवन?

नोनी साग का सेवन आप दाल में पकाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप नोनी साग के पकोड़े, सब्जी और पराठे बनाकर भी खा सकते हैं. 

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved