Home > Hair Care: बालों के लिए कौन सा तेल ना करें इस्तेमाल, जानें इस सवाल का सटीक जवाब
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Hair Care: बालों के लिए कौन सा तेल ना करें इस्तेमाल, जानें इस सवाल का सटीक जवाब

  • मुहांसों की समस्या है तो, बालों में जैतून का तेल ना लगाएं.
  • बालों में कपूर का तेल लगाने से सिर की त्वचा रूखी हो सकती है.
  • बालों में अरंडी का तेल लगाना नुकसानदायक हो सकता है.

Written by:Namrata
Published: February 25, 2022 03:31:40 New Delhi, Delhi, India

बालों (Hair) को स्‍वस्‍थ रखने के लिए सिर पर तेल की मालिश करने को बहुत फायदेमंद माना जाता है. कहते हैं कि इससे बालों को पोषण (Nutrition) मिलता है और उनमें चमक आती है. सिर की तेल मालिश करने के कई फायदे होते हैं. जैसे कि बाल चमकदार बनते हैं, कमजोर बालों को पोषण मिलता है और बाल घने एवं लंबे होते हैं, लेकिन यहां भी आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. गलत या नुकसानदायक तेलों का इस्तेमाल आपके बालों को काफी कमजोर बना सकता है. आपको बालों में इन तेलों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Hair Care: अगर कम उम्र में हो रहे हैं बाल सफेद, तो डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

जैतून का तेल

बालों के लिए जैतून का तेल बेहद अच्छा माना जाता है. लेकिन इसका सीधा बालों पर इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है. बालों में जैतून के तेल का सीधा इस्तेमाल बालों को अधिक भारी बना सकता है. जैतून के तेल में मौजूद ओलेयूरोपिन नामक यौगिक बालों के विकास को प्रभावित करता है. इसके अलावा जैतून का तेल भी प्रकृति में कॉमेडोजेनिक होता है जिसका अर्थ है कि यह छिद्रों को बंद कर देता है और मुंहासों को ट्रिगर करता है. ऐसे लोग जिन्हें मुहांसों की समस्या है उन्हें बालों में जैतून का तेल नहीं लगाना चाहिए.

कपूर का तेल

बहुत से लोग बालों में कपूर का तेल कई समस्याओं को दूर करने के लिए लगाते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है. कपूर के तेल के साइड इफेक्ट्स के कारण बालों में इसका इस्तेमाल नुकसानदायक होता है. बालों में कपूर का तेल लगाने से सिर की त्वचा रूखी हो सकती है और मुंहासे, रैशेज और फंगल इंफेक्शन भी हो सकते हैं. चूंकि यह खोपड़ी पर कठोर हो जाता है, इसलिए इसका इस्तेमाल नुकसानदायक होता है.

यह भी पढ़ें: बालों की मजबूती के लिए दालचीनी और शहद से बनाएं हेयर मास्क, जानें बनाने का आसान तरीका

अरंडी का तेल

बालों में अरंडी का तेल लगाना नुकसानदायक हो सकता है. अरंडी के तेल का इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है. लेकिन अरंडी के तेल का इस्तेमाल बालों में करना नुकसानदायक हो सकता है. बहुत से लोगों को अरंडी के तेल से एलर्जी भी होती है, ऐसे लोगों के लिए अरंडी का तेल उनके बालों को कमजोर कर सकता है. बालों में अरंडी के तेल का इस्तेमाल करने से बालों में तेज दर्द हो सकता है. इससे स्कैल्प पर मौजूद बाल उलझे रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Hair Care: चाय पत्ती से काले बना सकते हैं अपने सफेद बाल, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved