Home > खाने का स्वाद सौगुना बढ़ाता है लहसुन पाउडर, जानें इसे बनाने का आसान तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

खाने का स्वाद सौगुना बढ़ाता है लहसुन पाउडर, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

  • खाना को बनाता है लाजवाब लहसुन का तड़का.
  • आप घर पर आसानी से लहसुन का पाउडर बना सकते हैं.
  • इस पाउडर के आप लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं.

Written by:Akancha
Published: December 28, 2021 05:20:55 New Delhi, Delhi, India

भारतीय खाने में जब तक लहसुन का तड़का ना दिया जाए, तब तक खाने का स्वाद नहीं आता है. सब्जी हो या दाल लहसुन का तड़का जब तक ना लगे तब तक उसका स्वाद अधूरा सा लगता है. अगर आपके पास लहसुन न हो तो आप लहसुन का पेस्ट मार्केट से ला सकतें हैं. ऐसे में बाजार से खरीदा गया लहसुन का पेस्ट ना तो खाने में स्वाद रहता है और ना ही उसमें कोई महक होती है. आप घर पर लहसुन का पेस्ट बनाकर स्टोर करना चाहते हैं, तो आज हम आपको घर पर ही लहसुन का पाउडर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसे आप स्टोर करके लंबे समय इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :सेहत ही नहीं ब्यूटी के लिए भी फायदमंद है किशमिश, ऐसे करें इस्तेमाल

लहसुन का पाउडर बनाने का तरीका

अगर आप मिलावट से बचना चाहते हैं तो आप घर पर लहसुन का पाउडर आप बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले 500 से 600 ग्राम लहसुन लें और उसमें से छिलका निकाल लें. इसके बाद सभी को मिक्सी में आधा कप पानी डालकर अच्छे से उसका पेस्ट बनाकर एक बर्तन में रख दें. इसके बाद एक सूती कपड़ा धूप में डालकर उस पर छोटे छोटे आकार में लहसुन के पेस्ट को डालकर रख दें. अब इसको दो से तीन दिन के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. जब यह अच्छे से सूख जाए तो इसको मिक्सी में डालकर इसका पाउडर बना लें.

यह भी पढ़ें :दिल-दिमाग को स्वस्थ रखने से लेकर कैंसर तक को दूर रखता है अखरोट, जानें इसके 5 चमत्कारी फायदे

लहसुन पाउडर बनाने का दूसरा तरीका

लहसुन पाउडर बनाने के लिए आप लहसुन के छिलके को निकाल दें. अब लहसुन को मिक्सी में आधा कप पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को एक बर्तन में रखकर माइक्रोवेव में डालें जब यह पेस्ट पूरी तरह सूख जाए तो इसे बाहर निकाल लें. कुछ देर बाद इसे मिक्सी में डालकर इसका पाउडर बना लें.

लहसुन पाउडर को स्टोर करने का तरीका

लहसुन पाउडर को स्टोर करने के लिए आप कांच की बर्नी या एयर टाइट डिब्बे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :इलायची खाने के फायदे बहुत सुने होंगे, लेकिन क्या आप इसका ये भयावह नुकसान जानते हैं

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved