Home > Weight Loss के लिए इस समय पिएं बनाना शेक, मिलेंगे ये गजब के फायदे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Weight Loss के लिए इस समय पिएं बनाना शेक, मिलेंगे ये गजब के फायदे

  • शरीर के लिए बनाना शेक बहुत फायदेमंद रहता है.
  • केले के अंदर अनेक महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं.
  • वजन घटाने में बनाना शेक बहुत कारगर है.

Written by:Vishal
Published: August 24, 2022 06:42:56 New Delhi, Delhi, India

केले का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है. इसके अंदर अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं. केले के अंदर प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, विटामिन सी (Vitamin C), पोटेशियम, फास्फोरस, मैंगनीज और सेलेनियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये सब तेजी से वजन घटाने (Weight Loss) में आपकी सहायता कर सकते हैं. अगर आप बनाना शेक का सेवन करेंगे तो आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस करेंगे. इसके सेवन से भूख भी बहुत कम लगती है.

यह भी पढ़ें: रोज सुबह खाली पेट पिए आंवले का चमत्कारी पानी, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

इसके अंदर मौजूद फाइबर पाचन तंत्र के लिए बहुत लाभदायक होता है. वहीं, इसमें पाए जाने वाले विटामिंस और मिनरल्स शरीर को अंदर से स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं. अगर आप अपने वजन को घटाना चाहते हैं (Weight Loss Tips) तो आप बनाना शेक का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होगा. चलिए आपको बनाना शेक के फायदे और पीने के सही समय के बारे में विस्तार से बताते हैं.

बनाना शेक पीने के फायदे

1. भूख कम लगेगी

बनाना शेक के अंदर हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं जो दिनभर आपके पेट को भरा रखने का काम करते हैं. इसकी सहायता से आप अनहेल्दी खाना खाने से बच सकते हैं. अगर आपको क्रेविंग हो तो आप बनाना शेक का सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मोटापे से छुटकारा दिला देगा ये साधारण सा दिखने वाला फल, जानें अद्भुत फायदे

2. वजन घटाने में मददगार

केले के अंदर भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो आपके मेटाबॉलिज्म को तेज बनाता है. बनाना शेक का सेवन करके आप अपने वजन को भी घटा सकते हैं. अगर आप नियमित रूप से बनाना शेक पिएंगे तो आपका वजन कम हो सकता है. आप इसे जिम करने के बाद पी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Weight Loss करने के लिए सिर्फ डाइट ही नहीं समय पर भी दें ध्यान! मिलेगा लाभ

3. शरीर को मिलेगी भरपूर एनर्जी

केले के अंदर प्रोटीन, विटामिन और फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो बिना अनहेल्दी फैट के पूरे दिन आपको एनर्जी प्रदान करते हैं. इससे आप तनाव या थकान महसूस नहीं करेंगे. साथ ही इसमें पाए जाने वाले मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

4. पाचन में बहुत लाभकारी

केले को पचाना बहुत आसान होता है. इसका सेवन करके आप पेट से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं. अगर आपको अपच, गैस और कब्ज की परेशानी रहती है तो आपको सुबह खाली पेट बनाना शेक का सेवन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Sudden Cardiac Death: कार्डियक अरेस्ट को ऐसे पहचानें, जानें इसके लक्षण-बचाव

जानिए किस समय पीना चाहिए बनाना शेक

ओनली माय हेल्थ की रिपोर्ट की मानें तो बनाना शेक पीने का सही समय सुबह का होता है. नाश्ते में आप बनाना शेक का सेवन कर सकते हैं. इससे आपको पूरे दिन काफी लाभ मिल सकता है. इसके अलावा आप जिम या एक्सरसाइज के बाद भी बनाना शेक का सेवन कर सकते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved