Home > COVID 19 Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को इस दिन से लगेगा टीका, जानें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

COVID 19 Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को इस दिन से लगेगा टीका, जानें

  • कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब बच्चों को लेकर अच्छी खबर आई है.
  • इस तारीख से 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगने लगेगी.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ये जानकारी दी है.

Written by:Sneha
Published: March 14, 2022 03:25:38 New Delhi, Delhi, India

साल 2020 की शुरुआत से ही कोरोना वायरस का तांडव पूरी दुनिया में चल रहा है. मगर 2021 की शुरुआत में कोरोना के तोड़ के लिए वैक्सीन तैयार कर ली गई और लोगों को लगने लगी. भारत में भी इसका सिलसिला शुरू हुआ और अब तक बहुत से लोगों को इसका टीका लग चुका है. फिलहाल बच्चों को टीका नहीं लग रहा था तो अब 12 साल के ऊपर के बच्चों का भी COVID 19 Vaccination हो सकेगा. केंद्रीय मंत्रालय की ओर से ये खबर आई है कि 16 मार्च से बच्चों को वैक्सीन लगने लगेगी और साथ ही 60 साल के ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले, 27 मौतें दर्ज

अब बच्चों का भी हो सकता है COVID 19 Vaccination

ANI के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने बताया कि 16 मार्च से कोविड 19 वैक्सीनेशन 12 से 14 साल के बच्चों और बूस्टर डोज 60 साल के ऊपर के लोगों को लगना शुरू होगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए बताया है कि 60 साल से ऊपर के सभी लोग अब बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. अभी तक भारत में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 से ऊपर जिन्हें कोई comorbidity रही है वे लोग वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवा रहे थे लेकिन अब ये सबके लिए शुरू कर दिया गया है. 

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया है कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है, ‘मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. इसके साथ ही 60 से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं.’ उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है.

बता दें, भारत में 3 जनवरी, 2022 से 15 साल से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगानी शुरू हुई. अब 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगानी शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि भारत में कोरोना के 24 घंटे के केस 2503 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 4377 लोग ठीक भी हुए हैं. 27 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई और अब देश में 36,168 एक्टिव केस बचे हैं

यह भी पढ़ें: SBI ने लोगों को किया आगाह, ऐसा करने से खाली हो सकता है बैंक खाता

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved