Home > भांग रोकेगा कोरोना का संक्रमण! शोध में हुआ खुलासा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भांग रोकेगा कोरोना का संक्रमण! शोध में हुआ खुलासा

कई शोधों के बाद एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, भांग यानी मारिजुआना के कंपाउंट को लेकर टेस्ट करने पर कहा जा रहा है कि इससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है.

Written by:Sandip
Published: January 13, 2022 01:09:13 New Delhi, Delhi, India

कोरोना वायरस महामारी के कारगर इलाज और इससे लोगों को सुरक्षित करने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं. वहीं, कई शोधों के बाद एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, भांग यानी मारिजुआना के कंपाउंट को लेकर टेस्ट करने पर कहा जा रहा है कि इससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है. ओरेगॉन स्टेट यूनिवर्सिटी के अध्ययन में ये हाल में खुलासा किया गया है. हालांकि, इससे पहले भी लेथब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने भी इसपर शोध किया था.

फोर्ब्स में छपी खबर के मुताबिक, ओरेगॉन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि, भांग में पाए जाने वाले यौगिक कोशिकाओं में कोरोना वायरस से संक्रमण को रोक सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आयुष मंत्रालय ने बताया, कोरोना होने से पहले बचाव के लिए किन चीजों का करें सेवन

शोधकर्ताओं ने पाया कि आम तौर पर भांग की किस्मों में पाए जाने वाले दो कैनाबिनोइड एसिड, कैनाबीगेरोलिक एसिड, या सीबीजीए, और कैनाबीडियोलिक एसिड, जिसे सीबीडीए भी कहा जाता है. एसएआरएस-सीओवी -2 के स्पाइक प्रोटीन से जुड़ सकते हैं, जो वायरस कोविड -19 का कारण बनता है. स्पाइक प्रोटीन से जुड़कर, यौगिक वायरस को कोशिकाओं में प्रवेश करने और संक्रमण पैदा करने से रोक सकते हैं.

शोधकर्ताओं ने अध्ययन के एक सार में लिखा, “मौखिक रूप से जैवउपलब्ध और सुरक्षित मानव उपयोग के लंबे इतिहास के साथ, इन कैनबिनोइड्स, पृथक या भांग के अर्क में, SARS-CoV-2 द्वारा संक्रमण को रोकने और इलाज करने की क्षमता है.”

यह भी पढ़ेंः कोरोना से रिकवरी में अहम होता है प्रोटीन का रोल, जानें इसके रोजाना की मात्रा और कैसे करें पूरा

ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के सहयोग से, कॉलेज ऑफ फार्मेसी और लिनुस पॉलिंग इंस्टीट्यूट में ओरेगन स्टेट के ग्लोबल हेम्प इनोवेशन सेंटर के शोधकर्ता रिचर्ड वैन ब्रीमेन ने अध्ययन का नेतृत्व किया. वैन ब्रीमन ने कहा कि अध्ययन किए गए कैनबिनोइड्स आम हैं और आसानी से उपलब्ध हैं.

वैन ब्रीमेन ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा, “ये कैनबिनोइड एसिड भांग और कई भांग के अर्क में प्रचुर मात्रा में होते हैं.” “वे टीएचसी जैसे नियंत्रित पदार्थ नहीं हैं, मारिजुआना में साइकोएक्टिव घटक हैं, और मनुष्यों में एक अच्छी सुरक्षा प्रदान करते हैं.

हालांकि, इसके इस्तेमाल पर अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं की गई है. कुछ टेस्ट अभी भी इसमें किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए हर दिन करें ये 5 योगासन, कोरोना के खिलाफ हैं प्रभावी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved