Home > क्या Uric Acid के मरीज अंडा खा सकते हैं? जानें फायदे और नुकसान
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

क्या Uric Acid के मरीज अंडा खा सकते हैं? जानें फायदे और नुकसान

  • शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा ज्यादा बढ़ने पर कई बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं.
  • यूरिक एसिड की समस्या में अंडो का सेवन किया जा सकता है.
  • यूरिक एसिड की समस्या में सीमित मात्रा में ही अंडों का सेवन करना चाहिए.

Written by:Vishal
Published: November 26, 2022 09:05:21 New Delhi, Delhi, India

यूरिक एसिड (Uric Acid) वो समस्या है जिसके शरीर में बढ़ने से कई बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं. उदाहरण के तौर पर बताएं तो किडनी प्रॉब्लम्स, गठिया आदि. यूरिक एसिड वो केमिकल है, जो प्यूरीन के ब्रेकडाउन से बनता है. प्यूरीन को हमारा शरीर बनाता है, लेकिन ये कई खाद्य पदार्थों में भी पाया जाता है. अधिक प्यूरीन वाले फूड्स खाने से शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा तेजी से बढ़ जाती है और इससे कई समस्या उत्पन्न होने लगती है. अगर आपको हाई यूरिक एसिड (High Uric Acid) की समस्या है तो आपको मीट (Meat), चीज (Cheese) आदि हाई प्यूरींस युक्त खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल भी उत्पन्न होता है कि ऐसे में अंडे का सेवन कर सकते हैं या नहीं? चलिए आपको अंडे और यूरिक एसिड के लेवल के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Radish Benefits: सर्दियों में क्यों करते हैं मूली का सेवन? फायदे सुन आप भी आहार में कर लेंगे शामिल

यूरिक एसिड के मरीज को अंडा खाना चाहिए या नहीं?

न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, यूरिक एसिड के मरीज को अंडे का सेवन करना चाहिए. अंडा प्रोटीन (Protein) का स्रोत होता है. इसमें प्यूरीन कम होता है. अंडे के अंदर विटामिन बी12, विटामिन डी (Vitamin D), प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मौजूद होता है.

यह भी पढ़ें: Vitamin C की कमी को चुटकियों में दूर कर देते हैं ये 2 खट्टे फल, बीमारियां रहती हैं कोसों दूर

अंडे का सेवन करने से व्यक्ति को जल्दी भूख नहीं लगती और अधिक समय तक एनर्जी (Energy) भी बनी रहती है. इसके अलावा अंडे के येलो पार्ट में आयरन मौजूद होता है. ये कई समस्याओं को दूर करने में सहायक है. यूरिक एसिड के मरीज इसका सेवन कर सकते हैं, लेकिन कम मात्रा में ही अपने आहार में जोड़ें.

यह भी पढ़ें: High Blood Sugar को आसानी से घटा सकता है बादाम! बस रोज खाएं इतने पीस

यूरिक एसिड के मरीज क्या खाएं और क्या नहीं?

यूरिक एसिड के मरीज को हाई प्रोटीन डाइट लेने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे यूरिक एसिड बढ़ता है. ऐसे में सेब, खट्टे फल, ग्रीन टी (Green Tea) आदि का सेवन करना फायदेमंद रहता है. इसके अलावा आप फाइबर युक्त पदार्थों को अपने आहार में जोड़ सकते हैं. वहीं, अधिक चीनी युक्त चीज, मटर, राजमा, मीट आदि का सेवन करने से बचना चाहिए.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved