Home > Food For Dengue Patient: डेंगू होने पर इन फूड्स का करें सेवन, जल्द बढ़ेगी प्लेटलेटस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Food For Dengue Patient: डेंगू होने पर इन फूड्स का करें सेवन, जल्द बढ़ेगी प्लेटलेटस

डेंगू की बीमारी से जूझ रहे लोगों को भोजन में ऐसी चीजें को शामिल करना चाहिए, जिनसे उसके प्लेटलेटस तेजी से बढ़ाए जा सकें.तो चलिए हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फूड्स के बारे में, जिनकी मदद से आप अपनी प्लेटलेट काउंट को बढ़ा सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: October 24, 2022 06:23:00 New Delhi, Delhi, India

Food For Dengue Patient: बदलते मौसम में डेंगू (Dengue), चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है. जब किसी को डेंगू हो जाता है. तो उसका प्लेटलेट काउंट (Platelet Count) काफी कम हो जाता है. वैसे तो अगर सही समय पर डेंगू के लक्षण को पहचान कर उसका इलाज कर लिया जाए तो खतरा कम रहता है.

यह भी पढ़ें: वायरल इंफेक्शन से आपको बचाएंगे ये सुपरफूड्स! रोज करें सेवन और देखें चमत्कार

डेंगू की बीमारी से जूझ रहे लोगों को भोजन में ऐसी चीजें को शामिल करना चाहिए, जिनसे उसके प्लेटलेटस तेजी से बढ़ाए जा सकें. डेंगू के बुखार में रोगी की पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है. यही वजह है कि मरीज को ऐसे पदार्थों को खाना चाहिए जो पचने में आसान हो और पौष्टिक भी हो. तो चलिए हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जिनकी मदद से आप अपनी प्लेटलेटस काउंट को बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर घर ही बनाएं ये नेचुरल फेस सीरम, चांद जैसा चमक उठेगा चेहरा!

डेंगू के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये फूड

1.दलिया- डेंगू होने पर बॉडी का एनर्जी लेवल बहुत कम हो जाता है. इस वजह से मरीज को दलिया जैसे तरल आहार का सेवन करना चाहिए.

2.हर्बल टी- डेंगू के बुखार होने पर इलाइची और अदरक से बनी हर्बल टी पीने से राहत मिलती है.

3.पानी- ज्यादा पानी से पिने से डेंगू के रोगी के लिए बहुत लाभकारी होता है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Sweets: मिलावटी मिठाईयों से हो सकती है कई बीमारिया, बरतें ये सावधानी

4.सूप- डेंगू के रोगी को सूप देने से बिगड़े मुंह का स्वाद भी सही हो जाता है.

5.नारियल पानी- डेंगू होने पर नारियल का पानी अधिक पिएं. यह बॉडी के लिए फायदेमंद होता है. नारियल के पानी में कई प्रकार मिनरल्स पाएं जाते हैं. जो बॉडी को फिट रखते हैं.

यह भी पढ़ें: Bone Health: सर्दी के मौसम में डाइट में इन चीजों को करें शामिल, नहीं होगा कमर दर्द

6.नींबू का रस- नींबू का रस यूरिन के द्वारा बॉडी में मौजूद विषैले तत्वों और वायरस को बाहर निकालता है.

7.पपीते का रस- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेंगू होने पर आप पपीते का सेवन करें. इसके अलावा पपीते की पत्तियां भी इस बुखार में राहत पहुंचाते हैं. ऐसे में डेंगू रोगी को सुबह और रात में पपीते के पत्तों का रस पीना लाभकारी होता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved