Home > Zareen Khan के खिलाफ क्यों जारी किया गया गिरफ्तारी वॉरंट, मामला है 7 साल पुराना
opoyicentral
आज की ताजा खबर

12 months ago .New Delhi, India

Zareen Khan के खिलाफ क्यों जारी किया गया गिरफ्तारी वॉरंट, मामला है 7 साल पुराना

जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी (फोटोः Instagram/zareenkhan)

जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया गया है सात साल पुराने मामले में जरीन के खिलाफ वॉरंट जारी जरीन खान पर चीटिंग का केस दर्ज किया गया था

Written by:Sandip
Published: September 18, 2023 01:45:00 New Delhi, India

Zareen Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान एक मुसीबत में आ गई है. उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया गया है. ये मामला करीब 7 साल पुराना है जिसमें Zareen Khan के खिलाफ वॉरंट जारी किया गया है. अब जरीन खान किसी भी समय गिरफ्तार हो सकती है. हालांकि, जरिन की ओर से इस मामले में क्या एक्शन लिया गया है इसका पता नहीं चल पाया है. मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जुड़ा है. सियालदह कोर्ट, कोलकाता में जरीन के खिलाफ केस में चार्जशीट दाखिल की गई है. जिसमें कहा गया है कि जरीन ने न जमानत के लिए याचिका दायर की है और न ही कोर्ट में पेश हुई है. इस वजह से कोर्ट ने वॉरंट जारी किया है.

आपको बता दें, जरीन के नाम एक चीटिंग का केस सामने आया था. जो साल 2016 का है. नार्केलदंगा पुलिस स्टेशन कोलकाता में जरीन खान के खिलाफ चीटिंग का केस दर्ज हुआ था.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Nana Patekar? जानें असली नाम से लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई और फैमली तक सब

Zareen Khan से जुड़ा क्या है ये मामला

कथित तौर पर 2016 में जरीन खान को कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान एक आयोजन में आना था. लेकिन वह वहां नहीं पहुंची. बताया जाता है कि, अंतिम समय में वहां नहीं पहुंच सकी जबकि स्टेज पर तैयारियां हो चुकी थी. इसके बाद इवेंट ऑर्गेनाइजर्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ नार्केलदंगा पुलिस स्टेशन, कोलकाता में चीटिंग का केस दर्ज कराया.

आज तक की खबर के मुताबिक, इस मामले में इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के सामने जरीन पेश हुई. जिसमें उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया कि, ऑर्गेनाइजर्स ने उन्हें मिसगाइड किया. दोनों के बीच किसी तरह का मिसकम्यूनिकेशन हुआ था. जरीन ने यह भी कहा था कि ऑर्गेनाइजर्स ने उनसे कहा था कि स्टेज पर उनके साथ कोलकाता की मुख्यमंत्री भी होंगी. साथ ही कुछ नेता भी रहेंगे. बाद में उनकी टीम को पता चला कि यह एक छोटा-मोटा ही इवेंट है जो नॉर्थ कोलकाता के लोकल एरिया में होगा.

यह भी पढ़ेंः Jawan कब और किस OTT पर होगी रिलीज, 250 करोड़ की Extra कमाई

जरीन ने ये भी कहा कि फ्लाइट टिकट और रहने के इंतजाम पर भी ऑर्गेनाइजर्स और उनके बीच नोंकझोंक हुई. इसके बाद ही वह इस इवेंट में शामिल न होने का फैसला किया था. वहीं, ऑर्गेनाइजर के खिलाफ जरीन ने लोकल कोर्ट में सिविल केस दर्ज कराया. हालांकि, एक्ट्रेस के पास उस समय इस केस के पेपर्स नहीं थे. लेकिन बाद में जांच हुई तो जरीन दोषी पाई गई. बाद में एक्ट्रेस के खिलाफ Sealdah कोर्ट, कालकाता में चार्जशीट दाखिल की गई. इस केस में जरीन के मैनेजर कोर्ट में पेश हुए और उन्हें जमानत दे दी गई. जबकि जरीन कोर्ट नहीं आई न ही जमानत की अर्जी डाली.

वहीं, इस बारे में जरीन ने आज तक को बताया कि, उन्हें यकीन है कि इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने बताया कि, वह खुद भी इस बारे में सुनकर शॉक्ड हैं. मैं वकील से बात करने के बाद की कुछ कह सकती हूं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved