Home > Panchayat Season 2 क्यों आ रही है पसंद? प्रधान और सचिव की दोस्ती है वजह!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Panchayat Season 2 क्यों आ रही है पसंद? प्रधान और सचिव की दोस्ती है वजह!

  • अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत-2 रिलीज हो चुकी है.
  • इस वेब सीरीज को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है.
  • पंचायत-1 अगर नहीं देखी है तो पहले वो देखें, तभी आगे का समझ आएगा.

Written by:Sneha
Published: May 20, 2022 04:36:37 New Delhi, Delhi, India

लॉकडाउन के बाद से लोगों का ध्यान वेब सीरीज पर सबसे ज्यादा गया. तरह-तरह की वेब सीरीज ने लोगों को अपनी ओर खींचा. उनमें से एक है पंचायत जिसका पहला सीजन सुपरहिट रहा और अब Panchayat Season 2 हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. 20 मई की जगह इसे 18 मई को रिलीज किया गया और अब इसका क्रेज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बढ़ता ही जा रहा है. मगर ये लोगों को पसंद क्यों आ रही है चलिए इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जीतू भईया’ के अलावा Panchayat 2 वेब सीरीज देखने की ये हैं 5 बड़ी वजह

पंचायत सीजन 2 क्यों आ रही है पसंद?

पंचायत सीजन 2 में मुख्यतौर पर जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar), रघुबीर यादव (Raghubir Yadav), नीना गुप्ता (Neena Gupta), चंदन रॉय (Chandan Roy), फैजल मलिक (Faisal Malik), संविका (Sanvikaa) ने काम किया. मगर इसे लोग इन वजहों से पसंद कर रहे हैं.

1. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की जो झलक इस सीरीज में दिखाई गई है वो बिल्कुल असल है. गावों की ऐसी स्तिथि को उन लोगों ने दिल से फील किया जो लोग वहां रहते हैं. गांव वालों ने इस सीरीज से खुद को कनेक्ट कर लिया.

2. गांव का नाम फुलेरा कोई काल्पनिक नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश के बागपत के पास ये छोटा सा गांव है जहां लोगों की स्थिति कुछ ऐसी ही नजर आती है.

3. सीरीज की ज्यादातर स्टारकास्ट यूपी के आस-पास के भी नहीं हैं लेकिन फिर भी लोगों का अभिनय काबिल-ए-तारीफ है. चाहे वो सचिव जी का रोल निभाने वाले जितेंद्र कुमार हों या फिर नीना गुप्ता या चंदन रॉय हों. सभी का काम कमाल का रहा.

यह भी पढ़ें: Ardh Trailer: रुबीना दिलैक की डेब्यू फिल्म ‘अर्ध’ का ट्रेलर आया, आपने देखा क्या

4. सीरीज में कुछ मुद्दों को भी उठाया गया जैसे जनसंख्या कंट्रोल, दहेज और विधायकों की सोच आम जनता के प्रति कैसी होती है ये सबकुछ दिखाया गया है कि राजनीति में कोई किसी का नहीं होता है.

5. अगर कोई आदमी अपना काम ईमानदारी से करता है तो उसका ट्रांसफर कराने की ताकत भी विधायक के बास रहता है जो आपने सीजन 2 की आखिर में देखा होगा.

6. प्रधान और सचिव बाप-बेटी की उम्र के होते हैं लेकिन ये खुद को एक-दूसरे का दोस्त कहते हैं और इस लिहाज से वे हर तरह के काम साथ करते हैं. चाहे वो एल्कोहल पीना हो या फिर लड़ाई-झगड़े हों. हालांकि विकास के साथ भी सचिव जी की दोस्ती अच्छी दिखाई गई है.

जानकारी के लिए बता दें, पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) भी जल्द ही आएगा क्योंकि सीजन 2 खत्म ही ऐसे सस्पेंस के साथ हुआ है. इसके लिए आपको फिलहला इंतजार करना होगा लेकिन तीसरे पार्ट के लिए फैंस को पहले की तरह इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: ‘Bhool Bhulaiya 2’ देख सिद्धार्थ हुए कियारा आडवाणी के फैन, जानें क्या बाले

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved