Home > Pawan Singh ने नितिन गडकरी से क्यों कि मुलाकात, कब होगी राजनीतिक एंट्री!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Pawan Singh ने नितिन गडकरी से क्यों कि मुलाकात, कब होगी राजनीतिक एंट्री!

पवन सिंह की सियायसत एंट्री की अटलके तेज (फोटोः Instagarm)

  • भोजपुरी स्टार पवन सिंह की सियासत में एंट्री कब होगी
  • पवन सिंह ने नितिन गडकरी से मुलाकात क्यों कि
  • बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से भी मुलाकात की

Written by:Sandip
Published: April 06, 2023 04:00:57 New Delhi, India

Pawan Singh: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha 2024)अब करीब आ चुका है और सियासी सरगर्मी तेज हो रही है. कुछ लोग लोकसभा चुनाव में अपनी एंट्री को लेकर गणित लगा रहे हैं. भोजपुरी के कई सुपर स्टार बीजेपी (BJP) में पिछले लोकसभा चुनाव में शामिल हुए हैं. वहीं, अब भोजपुर के सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) की एंट्री पर अटकलें तेज हो गई है. पवन सिंह ने हाल ही में कुछ बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ फोटो शेयर की है. जिससे उनकी सियासत में एंट्री की अटकलें और तेज हो गई हैं.

Pawan Singh ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

Pawan Singh ने 5 अप्रैल को पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और फिर बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े से दिल्ली में मुलाकात की. इसकी तस्वीरें भोजपुरी स्टार ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री हमारे अभिभावक श्री नितिन गडकरी जी से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया.”

यह भी पढ़ेंः Superhit Film देने के बाद भी इंडस्ट्री से गायब हो गए ये एक्टर और एक्ट्रेस

पवन सिंह ने बिहार बीजेपी से भी की मुलाकात

वहीं, पवन सिंह ने बीजेपी के बिहार प्रभारी के साथ तस्वीरें साझा कर लिखा, “आज दिल्ली मे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार के प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी से उनके आवास पे शिष्टाचार मुलाकात साथ मे बिहार प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री संजय जयसवाल जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ.” विनोद तावड़े के साथ तस्वीर में पवन सिंह और संजय जयसवाल भी नजर आ रहे हैं. अब इन तस्वीरों के आधार पर सियासी अटकलें शुरू हुई हैं.

पवन सिंह का ये शिष्टाचार मुलाकात साफ इशारा कर रहा है कि, वह अपनी गोटी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ फिट कर रहे हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह सियासत में एंट्री मार रहे हैं. लेकिन समय आने पर वह खुद ही सभी को बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः Kim Sharma और Leander Paes का ब्रेकअप की वजह!

पहले भी ये भोजपुरी स्टार बन चुके हैं सांसद

गौरतलब है कि भोजपुरी के कई स्टार पहले ही बीजेपी में हैं. मनोज तिवारी अभी उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं जबकि पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा रवि किशन अभी वर्तमान में यूपी के गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट रही है. जबकि दिनेश लाल यादव निरहुआ अभी यूपी के ही आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं. बीते लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी. अब लगता है कि पवन सिंह भी इस लोकसभा चुनाव में अपना सिक्का जमाने चाह रहे हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved