Home > अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा, ‘मेरे बेटे उत्तराधिकारी नहीं होंगे!’
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा, ‘मेरे बेटे उत्तराधिकारी नहीं होंगे!’

  • अमिताभ बच्चन ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा की है
  • सोशल मीडिया पर अमिताभ ने उत्तराधिकारी की घोषणा की
  • अभिषेक बच्चन को लेकर अमिताभ बच्चन ने किया ऐलान

Written by:Sandip
Published: March 24, 2022 04:44:30 New Delhi, Delhi, India

बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने उत्तराधिकारी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि, ‘मेरा बेटा उत्तराधिकारी नहीं होगा, जो उत्तराधिकारी होगा वही मेरा बेटा होगा’. पहले हम आपको बताते हैं कि, अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘दसवीं’ के लिए काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, उनके फिल्म की ट्रेलर भी जारी हो चुका है. इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है.

यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल ने ‘The Kashmir Files’ को टैक्स फ्री करने के बजाए फ्री करने की दी सलाह

अभिषेक की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट किया जा रहा है. इसी दौरान अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट इंटरनेट पर छा गया है. जी हां, अब ये ट्वीट छाए भी तो क्यों ना जब इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने अपने उत्तराधिकारी की जो घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ेंः The Kashmir Files का box office collection जानें, पोस्ट पैनडेमिक की सबसे बड़ी फिल्म बनीं

दरअसल महानायक अभिषेक की दसंवी फिल्म का ट्रेलर देखकर काफी प्रभावित हो गए हैं. इस ट्रेलर को देखने के बाद अमिताभ ने अपने इमोशन को ट्विटर पर जाहिर किया है. वे बेटे अभिषेक पर गर्व करते हुए हरिवंश राय बच्चन की एक कविता को साझा करते हुए उत्तराधिकारी की घोषणा कर लिखते हैं- ‘मेरे बेटे, बेटे होने से उत्तराधिकारी नहीं होंगे… जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो, बस कह दिया तो कह दिया’.

इस ट्वीट पर फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई है. फैन ने भी जमकर तारीफ की है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा-भाई एक नंबर, तो दूसरे फैन ने लिखा दिल ही जीत लिया आपने तो.

यह भी पढ़ेंः Video: ‘सीएम देगा 10वीं का एग्जाम’, Abhishek Bachchan की फिल्म ‘Dasvi’ का मजेदार ट्रेलर आया

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved