Home > कौन थे विक्रम गोखले?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

कौन थे विक्रम गोखले?

  • 30 अक्टूबर, 1945 को विक्रम गोखले का जन्म पुणे में हुआ था .
  • विक्रम गोखले के पिता चंद्रकांत गोखले मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता थे.
  • विक्रम गोखले ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.

Written by:Sneha
Published: November 23, 2022 07:10:18 New Delhi, Delhi, India

Who was Vikram Gokhale: भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) में जो एक्टर्स या एक्ट्रेसेस थिएटर्स से आते हैं की कला का प्रदर्शन दूसरे लोग कर ही नहीं सकते. थिएटर्स (Theaters) करने वाले फिल्मों में गजब का अभिनय करते हैं और उनमें से एक थे विक्रम गोखले, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) के दिग्गज अभिनेता थे. विक्रम गोखले का 77 की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने पुणे स्थित अस्पताल में 26 नवंबर की दोपहर अंतिम सांस ली.उन्होंने कई गजब की फिल्में की थी और उनके अभिनय के जरिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी एक्टिव रहते थे. चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Fahmaan Khan?

कौन हैं विक्रम गोखले? (Who is Vikram Gokhale)

30 अक्टूबर, 1945 को विक्रम गोखले का पुणे में जन्म हुआ था . रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी पर दादी दुरगाबाई कामत भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल एक्ट्रेस थीं. वहीं इनके दादी कमलाबाई गोखले भारतीय सिनेमा की पहली चाइल्ड एक्टर थीं.इनके पिता चंद्रकांत गोखले मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता थे जिन्होंने स्टेज शोज में महारत हासिल की थी. विक्रम गोखले ने मराठी थिएटर्स से अपने करियर की शुरुआत की थी .

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुंबुल तौकीर खान?

वह सोशल वर्कर भी थे और उनके परिवार का फाउंडेशन चलता थे जो शहीद हुए सैनिकों के परिवारों की मदद करते थे . वहीं उनके फाउंडेशन में कई गरीब बच्चों की पढ़ाई करवाई जाती है. साल 1977 में विक्रम गोखले की पहली फिल्म ये है जिंदगी आई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चाहर चौधरी?

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-बड़े किरदार निभाए. फिल्मों में अपनी शानदार पारी खेलने के बाद डायरेक्शन में साल 2010 से शुरुआत की थी. विक्रम गोखले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आघात’ है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं डॉ सौंदर्या शर्मा?

विक्रम गोखले ने अपने करियर में हिंदी सिनेमा के अलावा मराठी सिनेमा की फिल्में भी कीं थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम गोखले ने मराठी और हिंदी फिल्मों को मिलाकर लगभग 300 फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में विक्रम गोखले ने हम दिल दे चुके सनम, दे दना दन, मिशन मंगल, अब तक छप्पन, लाडला, हिचकी, धर्म संकट, बलवान, कर्म योद्धा, अधर्म, आंदोलन, बैंग बैंग, तुम बिन, लकी, कुछ तुम कहो कुछ हम कहें, अग्निपथ जैसी फिल्में की थी .

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved