"> "> "> कौन थी वाणी जयराम? जिन्होंने भारतीय सिनेमा को 10 हजार से ज्यादा गाने दिए
Home > कौन थी वाणी जयराम? जिन्होंने भारतीय सिनेमा को 10 हजार से ज्यादा गाने दिए
opoyicentral

कौन थी वाणी जयराम? जिन्होंने भारतीय सिनेमा को 10 हजार से ज्यादा गाने दिए

वाणी जयराम भारतीय सिनेमा में एक साउथ इंडियन गायिका थी. (फोटो साभार: Twitter @kishanreddybjp)

  • वाणी जयराम भारतीय सिनेमा में एक साउथ इंडियन गायिका थी.

  • उन्होंने मद्रास में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में एक कर्मचारी के रूप में भी काम किया था.

  • उनका प्लेबैक सिंगर करियर 1971 में "गुड्डी" नाम की फिल्म से हुआ था.


Written by:Gautam Kumar
Published: February 04, 2023 04:15:14 New Delhi

Who was Vani Jairam: भारतीय सिनेमा की दिग्गज गायिका का निधन 4 फरवरी को 77 साल की उम्र में हो गया है. खबर है कि वाणी जयराम का का मृत शरीर उनके चेन्नई वाले घर में पाया गया और अभी उनके निधन की सही जानकारी सामने नहीं आई है. भारतीय सिनेमा को वाणी जयराम ने अलग-अलग भाषाओं में लगभग 10 हजार गाने दिए हैं. वाणी जयराम दिग्गज प्लेबैक सिंगर थीं जिन्होंने हिंदी सिनेमा को भी अच्छे-अच्छे गाने दिए है. चलिए आपको दिग्गज गायिका वाणी जयराम से जुड़ी बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Vani Jairam Husband: दिवंगत सिंगर वाणी जयराम के पति के बारे में जानें

कौन थीं प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम? (Who was Vani Jairam)

वाणी जयराम  का जन्म 30 नवंबर 1945 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था. वह आठ बच्चों वाले परिवार की पांचवीं बेटी थी. उनकी मां का नाम पद्मावती था. आठ साल की उम्र में वाणी जयराम को ऑल इंडिया रेडियो में गाने का अवसर मिला था. अपनी पढ़ाई के बाद, उन्होंने मद्रास में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में एक कर्मचारी के रूप में काम किया. बाद में उन्हें हैदराबाद शाखा में ट्रांसफर कर दिया गया. वाणी की शादी जयराम से हुई थी और वे अपनी शादी के बाद मुंबई में बस गई थी. मुंबई में, उन्होंने फिल्म उद्योग में गायिका बनने के अपने सपने को साकार किया. उनके कर्नाटक संगीत शिक्षक श्रीनिवास अयंगर, आर.एस. मणि और टी. आर. बालासुब्रमण्यन थे. और उस्ताद अब्दुल रहमान खान उनके हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के शिक्षक थे.

यह भी पढ़ें: Vani Jairam Family: वाणी जयराम के परिवार में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं? जानें

वाणी जयराम का करियर (Vani Jairam Singing Career)

उनका प्लेबैक सिंगर करियर 1971 में “गुड्डी” नाम की फिल्म से शुरू हुआ और उन्होंने “गुड्डी” के लिए कई गाने रिकॉर्ड किए. चार दशक से अधिक के अपने सिंगिंग करियर में, उन्होंने कई फिल्मों के गाने गाएं  और कई व्यक्तिगत संगीत एल्बम रिकॉर्ड किया. उन्होंने चित्रगुप्त, नौशाद, आशा भोंसले, मदन मोहन, ओ.पी. नैय्यर, आर. के साथ काम किया है. डी. बर्मन, कल्याणजी आनंदजी, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और जयदेव सहित भारत के शीर्ष संगीत निर्देशकों के साथ काम किया था. 1974 में, उन्होंने तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में पार्श्व गायन शुरू किया.

यह भी पढ़ें: Vani Jairam Hindi Songs: वाणी जयराम ने बॉलीवुड के लिए भी कई यादगार गाने गाए, यहां देखें पूरी लिस्ट

वाणी जयराम के अवार्ड्स (Vani Jairam Awards)

वाणी ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो फिल्मफेयर पुरस्कार, चार राज्य फिल्म पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कार जीते थे. उन्हें 2007 में साउथ इंडिया मीरा पुरस्कार और 2004 में कामुकरा पुरस्कार मिला था. 25 जनवरी 2023 को भारत सरकार ने वाणी जयराम को तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved