Home > कौन थे जीतेंद्र शास्त्री?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन थे जीतेंद्र शास्त्री?

जीतेंद्र शास्त्री बेहतरीन थिएटर आर्टिस्ट हैं जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए हैं. जीतेंद्र ने मिर्जापुर जैसी सुपरहिट वेब सीरीज में काम किया है और उनके नाम कई फिल्में रही हैं जिनमें उन्होंने यादगार किरदार निभाए.

Written by:Sneha
Published: October 15, 2022 10:50:07 New Delhi, Delhi, India

Who is Jeetendra Shastri: इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनके काम को लोग नोटिस तो करते हैं लेकिन भूल जाते हैं. मगर उनका काम अच्छा रहता है जिसके कारण उन्हें लगातार काम मिलता रहता है. उनमें से एक एक्टर थे जीतेंद्र शास्त्री (Jeetendra Shastri) जिन्होंने अपने अभिनय से अलग ही छाप छोड़ी है. जीतेंद्र शास्त्री ने फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में भी काम किया था जिनमें से एक मिर्जापुर भी है. चलिए आपको जीतेंद्र शास्त्री से जुड़ी बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चाहर चौधरी?

कौन थे जीतेंद्र शास्त्री?

5 जून, 1957 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्में जीतेंद्र शास्त्री ने थिएटर्स से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उन्होंने दिल्ली और मुंबई में कई थिएटर्स प्लेज में काम किया और खुद को बॉलीवुड तक ले गए. जीतेंद्र शास्त्री ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष की कहानी बताई थी. उन्होंने कहा था कि मुंबई में उन्होंने बहुत बुरे दिन गुजारे हैं लेकिन ऊपरवाले के करम से उन्हें सही दिशा मिली और वे खुश हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आशा पारेख?

बॉलीवुड में जीतेंद्र शास्त्री ने लज्जा, दौड़, चरस, ब्लैक फ्राइडे, सुई धागा, इंडियाज मोस्ट वांटेड, अशोका, बैंडिट क्वीन और राजमा चावल जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा जीतेंद्र शास्त्री को सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर में भी खास किरदार निभाते दिखाया गया है. 15 अक्टूबर, 2022 को जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं यूट्यूबर Abdu Rozik?

जीतेंद्र शास्त्री के निधन पर उनके कई सह-कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी. उनके साथ काम कर चुके एक्टर संजय मिश्रा ने ट्वीट कर एक लंबा पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अमिताभ बच्चन?

साल 2019 में लोकसभा रिलीज हुई फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में उनके काम को खूब सराहा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास कई प्रोजेक्ट्स थे लेकिन समय से पहले ही उनका निधन हो गया. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved