Home > कौन थे Aditya Singh Rajput?
opoyicentral

12 months ago .New Delhi

कौन थे Aditya Singh Rajput?

एक्टर आदित्य सिंह राजपूत.(फोटो साभार:Instagram/ adityasinghrajput_official)

आदित्य सिंह राजपूत एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता थे आदित्य सिंह राजपूत ने मॉडलिंग से शुरुआत की थी एक्टर आदित्य का परिवार उत्तराखंड का था.

Written by:Ashis
Published: May 22, 2023 06:58:24 New Delhi

आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता थे, जिन्होंने हिंदी टेलीविजन शो और बॉलीवुड फिल्मों में विभिन्न टीवी विज्ञापन और भूमिकाएं की हैं. आदित्य सिंह राजपूत सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि जाने माने एक्टर मॉडल और कांस्टिंग डायरेक्टर भी थे. आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की इंडस्ट्री में अच्छी जान पहचान और पकड़ थी. उनका कनेक्शन कई बड़े बड़े लोगों से लेकर प्रोडक्शन हाउस तक था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. कुछ टीवी शोज और फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने अपना ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया. इस ब्रांड के तहत वो बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करते थे. उन्होंने कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shane Gregoire? अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के मंगेतर

आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी. एक्टर का जन्म और परवरिश दिल्ली में हुई थी. वहीं उनके परिवार की बात करें, तो उनका परिवार उत्तराखंड से था. उनके घर में सदस्यों में माता-पिता के साथ एक बड़ी बहन हैं, जो शादी के बाद यूएसए शिफ्ट हो गई थी. स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद आदित्य ने कई एग्जाम दिए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ऐसे में उन्होंने मुंबई आकर अपना करियर बनाया. उन्होंने फिल्मों और विज्ञापन के साथ-साथ टीवी शो CIA में काम किया था.

यह भी पढ़ें: कौन थे P Khurrana? एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता का निधन

जाने-माने एक्टर, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत का मॉडलिंग करियर काफी अच्छा चल रहा था. आपको बता दें कि उन्होंने ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ नाम की फिल्मों में काम भी किया, वह टीवी पर आने वाले करीब 300 विज्ञापनों का हिस्सा भी रहे. इसके अलावा वह टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी नजर आए थे. उन्होंने इंडस्ट्री में अच्छी खासी पकड़ बना ली थी और बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काफी अच्छा काम कर रहे थे. वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में भी आदित्य ने काम किया था और वो पार्टियों और पेज 3 इवेंट्स में अक्सर नजर आते थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved