Home > कौन हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां रीमा मल्होत्रा?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

कौन हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां रीमा मल्होत्रा?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी मां रीमा मल्होत्रा. (फोटो साभार: Instagram/sidmalhotra)

  • सिद्धार्थ फैमिली के साथ की तस्वीरें अक्सर शेयर करते हैं.

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी मां और पिता के बेहद करीब हैं.

  • सिद्धार्थ की फैमिली में भाई,भाभी और भतीजा भी है.


Written by:Sneha
Published: February 07, 2023 06:00:39 New Delhi, India

Sidharth Malhotra Mother Rimma Malhotra: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी कियार आडवाणी से हो गई है. उनकी शादी की तस्वीरें आना बाकी है. सिद्धार्थ की शादी में उनका पूरा परिवार जैसरमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में पहुंच गया है. कियारा आडवाणी का परिवार भी शादी के इस जश्न में शामिल हुआ. कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रिलेशनशिप को शादी का नाम दे ही दिया. शादी में शामिल होने जब Sidharth Malhotra Mother रीमा मल्होत्रा पहुंची तो उनके बारे में लोगों ने सर्च करना शुरू कर दिया. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के बड़े भाई हर्षद मल्होत्रा?

कौन हैं रीमा मल्होत्रा? (Sidharth Malhotra Mother Rimma Malhotra)

लगभग 60 वर्षीय सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां का नाम रीमा मल्होत्रा है. रीमा जी पंजाबी परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. उन्होंने मर्चेंट नेवी ऑफिसर सुनील मल्होत्रा से शादी की थी. उनके दो बेटे हर्षद मल्होत्रा और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. हर्षद बैंक में जॉब करते हैं जबकि सिद्धार्थ बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं. उनकी बड़ी बहू का नाम पूर्णिमा मल्होत्रा है और उनकी छोटी बहू यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा की वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं.

सिद्धार्थ और कियारा की शादी 7 फरवरी 2023 को जैसरमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई. रीमा मल्होत्रा हाउसवाइफ हैं. सिद्धार्थ समय समय पर अपनी फैमिली खासकर माता-पिता के साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. सिद्धार्थ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपनी मां के बहुत करीब हैं और उनकी मां के वो दुलारे हैं. सिद्धार्थ और कियारा की शादी से रीमा मल्होत्रा काफी खुश हैं और ऐसा उन्होंने मीडिया को बताया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सिद्धार्थ ने साल 2009 में बॉलीवुड में एंट्री ले ली थी लेकिन तब वे करण जौहर के असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे. सिद्धार्थ ने शाहरुख खान की फिल्म My Name is Khan में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एक्टर के तौर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा डेब्यू किया. इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Sunil Malhotra? सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved