Home > कौन हैं Mohammed Azeem? जो बने Bigg Boss 6 तमिल के विनर
opoyicentral

कौन हैं Mohammed Azeem? जो बने Bigg Boss 6 तमिल के विनर

तमिल बिग बॉस 6 के विनर मोहम्मद अजीम. (फोटो साभार: Instagram/actor_azeem)

  • मोहम्मद अजीम तमिल बिग बॉस 6 के विनर बने हैं.
  • अजीम तमिल टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं.
  • अजीम बिग बॉस से पहले कई रिएलिटी शोज में नजर आ चुके हैं.

Written by:Sneha
Published: January 22, 2023 06:59:43 New Delhi

Who is Bigg Boss 6 Tamil Winner Mohammed Azeem: बिग बॉस 6 तमिल का ग्रैंड फिनाले 22 जनवरी को हुआ जिसमें टीवी एक्टर मोहम्मद अजीम विनर अनाउंस किए गए. बिग बॉस तमिल के होस्ट सुपरस्टार कमल हासन ने मोहम्मद अजीम को विनर घोषित किया. 32 वर्षीय मोहम्मद अजीम (Actor Mohammed Azeem) तमिल टीवी एक्टर हैं और उनकी वहां काफी लोकप्रियता है.

शो के दौरान भी अक्सर टास्क में उन्हें काफी एक्टिव पाया गया और विनर की क्वालिटीज उनमें हमेशा से देखी गई. चलिए आपको बताते हैं मोहम्मद अजीम (Mohammed Azeem Biography in Hindi) से जुड़ी कुछ बातें.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Saurish Sharma Astrologer? जिन्होंने देखा बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स का भविष्य

कौन हैं Mohammed Azeem?

15 दिसंबर, 1990 को चेन्नई के अरुम्बक्कम में मोहम्मद अजीम का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ. मोहम्मद अजीम की पढ़ाई चेन्नई के असन मेमोरियल मैट्रिक हायर सेकेंड्री स्कूल से हुई. चेन्नई के ही डी.जी वैष्णव कॉलेज और लॉयोला कॉलेज से उनका ग्रेजुएशन पूरा हुआ. मोहम्द अजीम के परिवार (Mohammed Azeem Family) में माता-पिता और एक भाई हैं.

मोहम्मद अजीम के अफेयर के किस्से एक्ट्रेस शिवानी नारायण के साथ रहे लेकिन साल 2018 में उन्होंने Syed Zoya के साथ शादी की, हालांकि साल 2021 में उनका तलाक हो गया था. मोहम्मद अजीम का एक बेटा Rayyan Kareem है.मोहम्मद अजीम (Mohammed Azeem Education) ने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है और विजुअल कम्युनिकेशन की मास्टर्स डिग्री ली है.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस में MG क्या है? जिसका शालीन भनोट ने कन्फेशन रूम में किया जिक्र

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MOHAMED AZEEM (@actor_azeem)

हालांकि बाद में मोहम्मद अजीम ने तमिल टेलिविजन की तरफ अपना रुख लिया. साल 2012 में अजीम ने माया एज अश्विन से एक्टिंग में डेब्यू किया. मोहम्मद अजीम साल 2018 में जोड़ी नंबर वन फन अनलिमिटेड जैसे रिएलिटी शो का भी हिस्सा रहे. जर्नलिज्म की पढ़ाई के बाद मोहम्मद अजीम ने VJ के तौर पर कुछ समय काम किया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 जीते या हारे इन कंटेस्टेंट्स को पहले ही मिल गया है ऑफर

मोहम्मद अजीम ने तमिल टेलीविजन के लिए कई शोज किए जिनमें उनके काम की तारीफ हुई. अक्टूबर, 2022 में मोहम्मद अजीम ने बिग बॉस तमिल के 6वें सीजन में पार्टिसिपेट किया. शो के दौरान जितने भी गेस्ट आते थे उन्हें विनर के रूप में ही देखते थे. कई बार कैप्टेंसी का ताज भी उनके सिर आया. आखिरकार मोहम्मद अजीम को बिग बॉस 6 तमिल का विनर घोषित किया गया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved