Who is Saurish Sharma Astrologer: पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के घर में एक ज्योतिष (Bigg Boss 16 Astrology) की एंट्री हुई जिन्होंने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स का पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर बताया. बिग बॉस में आए ज्योतिश का नाम (Bigg Boss Astrologer Name) सौरिश शर्मा है जो टीवी इंडस्ट्री में काफी सेलिब्रिटीज के टच में हैं. सौरिश कई बॉलीवुड सेलेब्स का भी भविष्य बताते हैं, वैसे आमतौर पर उन्हें एक्टर इमरान हाशमी (Actor Emraan Hashmi) का डुप्लीकेट भी बुलाते हैं. चलिए आपको सौरिश शर्मा से जुड़ी बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Evicted Today: क्या सौंदर्या शर्मा होंगी इस हफ्ते एलिमिनेट? जानें 3 बड़ी वजह

कौन हैं Saurish Sharma Astrologer?

पंजाब के चंडीगढ़ के पास फिरोजपुर नाम की एक जगह है सौरिश शर्मा वहीं के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से की. दिल्ली से ही उन्होंने ज्योतिष की पढ़ाई भी की और ओमेगा एस्ट्रो बैनर तले ज्योतिष और वास्तु परामर्श की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

मुंबई में उन्होंने ज्योतिष के क्षेत्र में बहुत कम उम्र में सौरिश ने काफी नाम कमाया है. एक पंजाबी परिवार में जन्में सौरिश पंजाबी ब्राह्मण हैं और ज्योतिषीय में उनकी हमेशा से रुचि रही है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 New Promo: बिग बॉस के घर में आया ज्योतिष, कंटेस्टेंट्स को बताए उनके राज

सौरिश का निक नेम ‘रिम्मी’ है. साल 2021 में सौरिश शर्मा को दादासाहेब फाल्के आइकन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें ये पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी फिल्म उद्योग की श्रेणी में मिला था. सौरिश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा के बेटे हैं जिन्होंने ज्योतिष में स्नातक किया है.

ज्योतिष के अलावा सौरिश हस्तरेखा और अंकशास्त्र का भी ज्ञान रखते हैं. उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मंचों पर अपने काम का प्रचार किया है. बहुत से लोग उनके ऊपर विश्वास करते हैं. अगर आप उनके इंस्टाग्राम के पोस्ट को देखेंगे तो ज्यादातर में उनके साथ सेलिब्रिटीज ही हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Bos 16 New Promo: कंफेशन रूम में शालीन भनोट को आया गुस्सा, क्या होगा इसका अंजाम?

इन सबमें एक रोचक बात ये भी है कि कॉलेज के दिनों में उन्हें सभी एक्टर इमरान हाशमी का डुप्लीकेट कहते थे और उनके साथ सौरिश ने एक तस्वीर भी शेयर की है.

यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की सगाई में सलमान खान के गाने पर झूमा पूरा अंबानी परिवार, देखें VIDEO