Home > कौन हैं करणवीर बोहरा?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं करणवीर बोहरा?

टीवी जगत के जाने-माने एक्टर करणवीर बोहरा के खिलाफ हाल ही में केस दर्ज हुआ है. उन पर एक महिला ने ठगी का आरोप लगाया गया है. ओशिवारा पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है.

Written by:Stuti
Published: June 15, 2022 03:25:32 New Delhi, Delhi, India

टीवी जगत के जाने-माने एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) के खिलाफ हाल ही में केस दर्ज हुआ है. उन पर एक महिला ने ठगी का आरोप लगाया गया है. ओशिवारा पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है. 40 वर्षीय महिला ने एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) समेत 6 लोगों के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उनसे 1.99 करोड़ की धनराशि ली गई, जिसे 2.5 प्रतिशत ब्याज पर लौटाने का वादा किया गया था. लेकिन अभी तक इस धनराशि में से सिर्फ एक करोड़ रुपए ही वापस किए गए हैं.

जानें कौन हैं करणवीर बोहरा

करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. करण ने अपने करियर की शुरुआत ‘तेजा’ फिल्म से की थी. ये फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी. इसके बाद टीवी सीरियल्स और फिल्मों में साथ-साथ काम किया.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से पहले इन 5 सितारों की शूटिंग पर बिगड़ चुकी है तबीयत, जानें

कई सीरियल से बनाई पहचान

फिल्मों में तो करणवीर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन उनका टेलीविजन में करियर बेहतरीन रहा. इन सीरियल्स में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘कुसुम’, ‘शरारत’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘पिया के घर जाना है’, ‘एक से बढ़कर एक’, ‘कुबूल है’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘नागिन 2’ सीरियल शामिल है.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे की फिल्म Parivartan का ट्रेलर छाया, देखें 

 लॉक में बताई थी आपबीती

आपको बता दें करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) हाल ही में कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में नजर आए थे. इस शो में उन्होंने अपने दिल के कई राज खोले थे और यह भी बताया था कि वो कर्जे में डूबे हुए हैं. एक्टर ने बताया था- ‘मैं कर्ज में पूरी तरह डूब चुका हूं. हालत ऐसी है कि सिर भी ऊपर नहीं है इतना ज्यादा कर्जा है.’ यही नहीं उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पर कई केस भी चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हितेन तेजवानी की एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज का ओटीटी पर जलवा, आपने देखी क्या?

उन्होंने बताया था कि 2015 से अब तक मैं जो काम लेता हूं वो कर्ज चुकाने के लिए लेता हूं. मुझे कई बार इतना ज्यादा बुरा लगता है कि खुद के लिए और परिवार के लिए कि मैं आखिर उन्हें दे क्या रहा हूं. अगर मेरी जगह कोई और होता तो वो सुसाइड कर लेता.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved