Home > कौन हैं गौतम हाथीरमानी?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .London, UK

कौन हैं गौतम हाथीरमानी?

कनिका कपूर के पार्टनर गौतम हाथीरमानी एक NRI बिजनेसमैन हैं. वह लंदन से हैं. वह 'डाना ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़' के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. कंपनी एविएशन, ऑटोमोबाइल, हेल्थ और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करती है.

Written by:Akashdeep
Published: May 20, 2022 08:15:56 London, UK

पंजाबी सिंगर कनिका कपूर की शादी की काफी चर्चा है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. ये कनिका की दूसरी शादी है. कनिका कपूर ने 1998 में एक NRI व्यवसायी राज चंडोक से शादी की थी और अपने पति के साथ लंदन शिफ्ट हो गई थीं. इस जोड़े के तीन बच्चे भी हैं. वह 2012 में अपने पति से अलग हो गईं और लखनऊ में अपने माता-पिता के घर वापस चली आईं. कनिका के नए पार्टनर गौतम हाथीरमानी हैं. आइए इनके बारे में जान लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: एक बार फिर शादी करने जा रही हैं Kanika Kapoor, देखें मेहंदी की तस्वीरें

कौन हैं गौतम हाथीरमानी?

कनिका कपूर के पार्टनर गौतम हाथीरमानी एक NRI बिजनेसमैन हैं. वह लंदन से हैं. वह ‘डाना ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़’ के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. कंपनी एविएशन, ऑटोमोबाइल, हेल्थ और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करती है. 

गौतम नाइजीरियाई हैं, जो प्लैटू स्टेट के जॉस में पैदा हुए हैं. उन्होंने यूरोपियन बिजनेस स्कूल से इटैलियन लैंग्वेज के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है. गौतम हाथीरमानी नवंबर 2006 में डाना एयर के ‘बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स’ में शामिल हुए.

कनिका कपूर की पहली शादी साल 1997 में राज चंदौक के साथ की थी जिनसे उन्हें तीन बच्चे भी हैं. कनिका अपनी शादी से खुश नहीं थीं और साल 2012 में तलाक दे दीं. कनिका कपूर लखनऊ की रहने वाली हैं और उन्होंने बॉलीवुड में बेबी डॉल मैं सोने दी, बीट पे बूटी, पंघट, तेरी कमर को, जुगनी 2.0, अंबरसरिया जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं. बेसिकली कनिका पंजाबी सिंगर हैं जिन्होंने पंजाबी भाषा में ना जाने कई गाने गाए और लोग उनके गाने को खूब पसंद करते हैं.  

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ की रिंकी असल जिंदगी में हैं बेहद ग्लैमरस, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 4 एक्ट्रेसेस, कोई 17 तो कोई 22 साल की उम्र में बनीं मां

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved