Home > कौन हैं Abhinandan Singh Hundal? एक्ट्रेस Vaishali Takkar के पूर्व मंगेतर
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं Abhinandan Singh Hundal? एक्ट्रेस Vaishali Takkar के पूर्व मंगेतर

  • एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में अपने घर पर आत्महत्या की. 
  • उनकी पहले डॉ अभिनंदन सिंह से सगाई हुई थी. 
  • बाद में ये रिश्ता टूट गया था और शादी कैंसिल हो गई थी. 

Written by:Akashdeep
Published: October 17, 2022 02:49:36 New Delhi, Delhi, India

Vaishali Takkar Abhinandan Singh; टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) 16 अक्टूबर को अपने घर में मृत पाई गईं. उनका शव इंदौर में उनके घर पर लटका हुआ मिला, जिसके बाद तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. वैशाली ठक्कर 2021 से इंदौर में रह रही थीं. डॉ. अभिनंदन सिंह (Abhinandan Singh Hundal) उनके पूर्व मंगेतर हैं.

यह भी पढ़ें: ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस Vaishali Takkar ने किया सुसाइड, इंदौर में घर पर लटकी मिली बॉडी

अभिनंदन सिंह हुंदल (1990 और 1993 के बीच जन्में) पूर्वी अफ्रीका के एक डेंटिस्ट हैं. अभिनंदन एक मॉडल, मीडिया पर्सनालिटी और बिज़नेसमैन भी हैं. वह मिस्टर युगांडा के विनर भी रहे हैं. फेमस टेलीविजन स्टार वैशाली ठक्कर से सगाई के बाद वह भारत में चर्चित हुए. biographygist के अनुसार, अभिनंदन की कुल संपत्ति लगभग 9 से 12 करोड़ है.

यह भी पढ़ें: Vaishali Takkar: मौत के 4 दिन अस्पताल में भर्ती थी वैशाली, कही थी ये बातें

वैशाली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि वह कभी भी अरेंज मैरिज नहीं करना चाहती थीं, उनकी मां ने मैट्रिमोनियल साइट पर उनकी प्रोफाइल बनाई.  जैसा कि वैशाली एक एनआरआई से शादी करना चाहती थी, उन्होंने अभिनंदन के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने उन्हें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लवर के रूप में शो किया. उन्होंने अभिनंदन के साथ रोका सेरेमनी की एक तस्वीर भी साझा की थी.

यह भी पढ़ें: Vaishali Takkar की टूट गई थी सगाई, एक्स लवर से थे कई इश्यू, जानें इनकी अनकही बातें

वैशाली ने बाद में शादी कैंसिल होने के बाद फोटो को डिलीट कर दिया था. ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस ने ई टाइम्स को बताया था कि कोविड महामारी के चलते जब लोगों की जान जा रही थी तब वह जश्न मनाने के मूड में नहीं थी. इसी के चलते उन्होंने उस समय शादी नहीं की. इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि अभिनंदन का वैशाली की आत्महत्या से कोई संबंध है या नहीं. 

यह भी पढ़ें: वैशाली ठक्कर के ये 5 सुपरहिट टीवी सीरियल, जिनसे बटोरी खूब लोकप्रियता

वैशाली पिछले 1 साल से इंदौर में रह रही थीं. एक्ट्रेस के आत्महत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर वहां पहुंचीं और वैशाली ठक्कर के शव को बरामद किया. तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस एक्ट्रेस के आत्महत्या करने का कारण तलाश रही है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved