Home > महेश बाबू के परिवार में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं, जानें सबकुछ
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

महेश बाबू के परिवार में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं, जानें सबकुछ

  • महेश बाबू तेलगू फिल्म के दिग्गज एक्टर हैं
  • महेश बाबू परिवार में ज्यादा लोग फिल्म से जुड़े
  • महेश बाबू के पिता कृष्णा भी थे बड़े एक्टर

Written by:Sandip
Published: September 28, 2022 08:16:44 New Delhi, Delhi, India

महेश बाबू (Mahesh Babu) तेलगू फिल्म के दिग्गज एक्टर हैं. महेश बाबू की मां इंदिरा देवी (Indira Devi) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि, उनकी मां लंबे समय से बीमार थी और हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन इलाज के दौरान महेश बाबू की मां का निधन हो गया. आपको बता दें, इंदिरा देवी दिग्गज एक्टर कृष्णा की पत्नी थी. इंदिरा देवी अपने पति कृष्णा और बेटे महेश बाबू समेत तीन बेटियों को छोड़कर चली गईं. आपको बता दें महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का साल 2022 की शुरुआत में निधन हो गया था.

यह भी पढ़ेंः कहीं Mahesh Babu ने इसलिए तो नहीं किया बॉलीवुड से तौबा? आप भी जानें वजह

चलीए आपको महेश बाबू के परिवार के बारे में बताते हैं. उनके परिवार में कौन-कौन हैं. महेश बाबू तेलुगु सिनेमा में उनके कार्यों के लिए जाना जाता है. महेश बाबू का पूरा नाम महेश घट्टामनेनी है. दक्षिण भारत में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. रजनीकांत के बाद, वह दक्षिण भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता हैं. महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को मद्रास में हुआ था. उनके पिता का नाम कृष्णा है जो की प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता है. उनकी मां का नाम इंदिरा देवी है और उनकी सौतेली माँ का नाम विजया निर्मला हैं. अभिनेता नरेश उनके सौतेले भाई हैं. महेश के दो भाई थे, रमेश बाबू (बड़ा) और नरेश (सौतेला भाई, बड़ा), और 3 बहनें, पद्मावती (बड़ी), मंजुला (बड़ी) और प्रियदर्शिनी (छोटी) है.

यह भी पढ़ेंः अनिल कपूर की हीरोइन नम्रता शिरोडकर की लेटेस्ट फोटो वायरल, फैंस रह गए दंग

महेश बाबू की शादी साल 2005 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम नम्रता शिरोडकर है. नम्रता भी एक एक्ट्रेस हैं उन्होंने बॉलीवुड की कई सारी फिल्में की हैं. फिल्म वामसी की शूटिंग के दौरान ही महेश और नम्रता एक दूसरे से मिले थे. इसके बाद वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों का एक बेटा गौतम कृष्ण है जिनका जन्म साल 2006 में हुआ था. वहीं, उनकी एक बेटी सितारा है जिनका जन्म साल 2012 में हुआ.

यह भी पढ़ेंः साउथ इंडियन फिल्मों के एक्टर महेश बाबू की नेट वर्थ कितनी है?

यानी महेश बाबू के परिवार में पिता, भाई, तीन बहन, पत्नी और दो बच्चे हैं. वहीं, मां की निधन हो गया है. और एक भाई की मौत हो गई है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved