Home > Cannes Film Festival क्या है? जानें पूरा इतिहास और फिल्म इंडस्ट्री में इसका महत्व
opoyicentral

1 year ago .New Delhi, India

Cannes Film Festival क्या है? जानें पूरा इतिहास और फिल्म इंडस्ट्री में इसका महत्व

कान्स फिल्म फेस्टिवल का इतिहास. (फोटो साभर: Twitter)

कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 1946 में हुई थी. इसमें चुनिंदा फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाती है. शुरुआत में इस इवेंट में 21 देशों की फिल्में दिखाई गई थीं.

Written by:Sneha
Published: May 16, 2023 10:08:23 New Delhi, India

Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल हर साल आयोजित किया जाता है और ये 10 दिनों तक चलता है. इस साल 16 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) शुरू हो रहा है और ये 26 मई तक चलने वाला है. हर साल होने वाले इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. हर साल बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इसमें ग्लैमरस अंदाज में यहां पहुंचती हैं और ये चर्चा का विषय बन जाता है. कान्स फिल्म फेस्टिवल कब शुरू हुआ, इसका मुख्य उद्देश्य क्या है और इसका इतिहास क्या है, चलिए आपको इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood Box Office पर साउथ के 6 सुपरस्टार करेंगे डेब्यू, एक हो चुके हैं फ्लॉप

Cannes Film Festival क्या है?

20 सितंबर, 1946 को कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की गई. इस इवेंट में दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री को दिखाते हैं. इस इवेंट के शुरुआती समय में 21 देशों की फिल्मों को दिखाया गया था. कान्स का भारत से भी खास रिश्ता है और इस कड़ी की शुरुआत साल 1946 में चेतन आनंद की फिल्म नीचा नगर से किया गया था. नीचा नगर को को फिल्म फेस्टिवल में Grand Prix Award से सम्मानित किया गया था. इसके बाद राजकपूर की आवारा (1951), दो बीघा जमीन (1953), बूट पॉलिश (1954), पाथेर पांचाली (1955), गाइड (1965), खार जी (1982), सलाम बॉम्बे (1988), उड़ान (2010) और लंच बॉक्स (2013) जैसी फिल्मों को कान्स फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जा चुका है. कान्स फेस्टिवल में किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग बहुत मायने रखती है और यहां पर मिलने वाले अवॉर्ड्स को खूब सराहा जाता है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड (Bollywood in Cannes Film Festival)

साल 2023 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) डेब्यू कर रही हं. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रेड कारपेट पर वॉक करने के लिए मशहूर हैं. असल में कई कॉस्मेटिक ब्रांड इस फेस्टिवल के पार्टनर्स होते हैं. इसी वजह से कॉस्मेटिक ब्रांड के ब्रांड एम्बेसडर रेड कारपेट पर वॉर करके उस ब्रांड का प्रमोशन करती हैं. इन एक्ट्रेसेस में अभी तक ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत जैसी एक्ट्रेसेस शामिल हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्म देनेवाले Superstar की लिस्ट, टॉप पर दो एक्शन हीरो

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved